जमशेदपुर : बीजेपी के कमल छाप साबुन से नहाइये, धुल जाएंगे सारे पाप : तेजस्वी यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

जमशेदपुर : बीजेपी के कमल छाप साबुन से नहाइये, धुल जाएंगे सारे पाप : तेजस्वी यादव

tejaswi-attack-bjp-in-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर में पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में जनसभा करने तेजस्वी यादव गुरूवार को जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में गंगा मईया में डूबकी लगाने से नहीं बीजेपी के कमल छाप साबुन से नहाने से पाप धुलते हैं. झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है, चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. सभी दल के बड़े नेताओं ने धुंआधार जनसभा की. लोगों से पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की. इसी क्रम में गुरूवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में जनसभा करने जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 

सोलह वर्ष बीजेपी ने किया है शासन
तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कहती है कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इस डबल इंजन की सरकार ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. झारखंड बने 19 साल हो गए, इस 19 साल में 16 साल झारखंड में बीजेपी का शासन रहा, आज तक अगर झारखंड का विकास नहीं हुआ तो, इसके लिए केवल बीजेपी दोषी है. झारखंड में गरीबी, बेरोजगारी चरम पर है और सरकार ने अपने एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं. राज्य की स्थिति सुधारने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए.

भाजपा के कमल छाप साबुन में नहाने से धुलते हैं पाप
इस दौरान बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बचपन में सुनता था कि गंगा मईया में डूबकी लगा लेने से पाप धूल जाते हैं, लेकिन आज माहौल यह हो गया है कि जो बीजेपी के कमल छाप साबुन से नहाता है, उसके सारे पाप धूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने रातों रात सरकार बना ली और उपमुख्यमंत्री का पद उसे दे दिया, जिसपर करोड़ो के घोटाले का आरोप था. वहीं उसका समर्थन लेने के लिए सीबीआई से उसे क्लीनचिट भी दिलवा दी. इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी की मंशा क्या है.

भाजपा करती है मुद्दों से भटकाने की राजनीति
वहीं जनसभा में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने की राजनीति करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं होता है तो वो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर लोगों को आपस में बांटने लगती है, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत की संस्कृति हमें यह सीखाती है कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाई हैं और भाई कभी अलग नहीं होते.

कोई टिप्पणी नहीं: