पूर्णिया : शहर के चार वार्डों में डेढ़ वर्ष पूर्व बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुआ था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

पूर्णिया : शहर के चार वार्डों में डेढ़ वर्ष पूर्व बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुआ था

- सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य, अब तक अधर में है लटका- गुलाबबाग जीरो माइल से तीन एनएच मसलन एनएच 31, 57 व 131ए व सिक्सलेन का होता है मिलन - जिस कारण दिन रात गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, इसके बाद भी यहां एक अदद शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं की गई है
toilet-not-made-purnbia-municiple-corporation
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : नगर निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण को ले जिलाधिकारी राहुल कुमार को 09 दिसंबर को मांग पत्र सौंपा था। संघ के अध्यक्ष अशोक मल्लिक व मंत्री बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में शहर के वार्ड नंबर 06, 07, 08 व 37 में महादलित टोला में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की गई। मांग पत्र के माध्यम से संघ के सदस्यों ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नगर निगम की बोर्ड बैठक में इन वार्डों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया था। लेकिन लंबा वक्त बीतने के बाद भी अब तक इन वार्डों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि शहरी क्षेत्र में होने व महादलित बस्ती होने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जिस कारण महादलित बस्ती के लोग खुले में शौच को विवश हैं। वहीं दूसरी ओर गुलाबबाग जीरो माइल पर एक भी शौचालय या फिर यूरिनल नहीं रहने के कारण बस यात्रियों व दूरदराज से आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

...जीरो माइल में तीन एनएच व सिक्सलेन का होता है मिलन : 
बता दें कि इस जगह तीन एनएच मसलन एनएच 31, 57 व 131ए व सिक्सलेन का मिलन होता है। जिस कारण दिन रात गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी इस जगह पर आजतक एक अदद शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे देर रात्रि प्रहर आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि गुलाबबाग जीरो माइल से कोलकाता, सिल्लीगुड़ी, सिवान, छपरा, मधुबनी, किशनगंज, असम समेत नार्थ ईस्ट के सभी राज्य, मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, रांची, हाजीपुर समेत अन्य जगहों के लिए लोग बसों पर सवार होते हैं। इस संबंध में पूर्णिया शहर स्तरीय फुटपाथी विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी दीपक हिंदुस्तानी कहते हैं कि गुलाबबाग जीरो माइल बेहद महत्वपूर्ण जगह है। जहां से दिन रात गाड़ियों की आवाजाही रहती है और बड़ी तादाद में रात्रि प्रहर लोग बसों पर सवार होते हैं और यहां दूर दराज से उतरते हैं। लेकिन इन यात्रियों के लिए आजतक एक अदद टॉयलेट की सुविधा नहीं दी गई है। 

...जमीन की तलाश के बाद कराया जाएगा शौचालय का निर्माण : 
शहर में सार्वजनिक शाैचालय बनाने काे लेकर नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जहां तक गुलाबबाग जीरो माइल में शौचालय निर्माण का सवाल है तो मेरे द्वारा पूर्व में प्रयास किया गया है। लेकिन एनएचएआई से एनओसी नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं हो पाई। हालांकि बिहार सरकार की जमीन की तलाश कर जल्द ही जीरो माइल में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।  : विजय खेमका, सदर विधायक, पूर्णिया।

कोई टिप्पणी नहीं: