बिहार : राजेंद्रसेतु के बन्द होने से पीड़ित वाहन मालिकों,चालकों एवं मजदूरों का बैठक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 8 दिसंबर 2019

बिहार : राजेंद्रसेतु के बन्द होने से पीड़ित वाहन मालिकों,चालकों एवं मजदूरों का बैठक।

transporter-meeting-for-rajendra-setu
हाथीदह (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को हाथीदह में हाइटगेज के पास वाहन मालिकों चालको मज़दूरो और इस व्यवसाय से प्रभावित लोगों की बैठक हुई। इस बैठक में शपथ लिया गया कि सबलोग अपने वाहन का नव गठित समिति में आर सी और शपथ पत्र जमा करेंगे तथा किसी भी सूरत में वाहन समेत दस टन से अधिक वजन लेकर परिचालन नही करेंगे। इस आम सहमति के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी , और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि राजेंद्रसेतु पर हाइटगेज डाउन कर मालवाहक वाहनों के परिचालन को बंद कर दिए जाने के बाद लाखों की संख्या में उत्तर और मध्य बिहार के करीब नौ जिले के लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं। और इसलिए सबने यह शपथ लिया कि माल समेत दस टन से अधिक वजन के वाहन का परिचालन किसी रूप में नही करेंगे। जिससे कि रोजगार भी बच जाय और सेतु भी सुरक्षित रह जाय। इस आम निर्णय के बाद प्ररिनिधिमण्डल अब जनवेदना लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा । प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री लाखों लोगों के जनभवना को समझेंगे और जनता को किसी भी सूरत में भूखे मरने के लिए नही छोड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: