हाथीदह (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रविवार को हाथीदह में हाइटगेज के पास वाहन मालिकों चालको मज़दूरो और इस व्यवसाय से प्रभावित लोगों की बैठक हुई। इस बैठक में शपथ लिया गया कि सबलोग अपने वाहन का नव गठित समिति में आर सी और शपथ पत्र जमा करेंगे तथा किसी भी सूरत में वाहन समेत दस टन से अधिक वजन लेकर परिचालन नही करेंगे। इस आम सहमति के बाद एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी , और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। गौरतलब है कि राजेंद्रसेतु पर हाइटगेज डाउन कर मालवाहक वाहनों के परिचालन को बंद कर दिए जाने के बाद लाखों की संख्या में उत्तर और मध्य बिहार के करीब नौ जिले के लोग भुखमरी के कगार पर पहुँच गये हैं। और इसलिए सबने यह शपथ लिया कि माल समेत दस टन से अधिक वजन के वाहन का परिचालन किसी रूप में नही करेंगे। जिससे कि रोजगार भी बच जाय और सेतु भी सुरक्षित रह जाय। इस आम निर्णय के बाद प्ररिनिधिमण्डल अब जनवेदना लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा । प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री लाखों लोगों के जनभवना को समझेंगे और जनता को किसी भी सूरत में भूखे मरने के लिए नही छोड़ेंगे।
रविवार, 8 दिसंबर 2019
बिहार : राजेंद्रसेतु के बन्द होने से पीड़ित वाहन मालिकों,चालकों एवं मजदूरों का बैठक।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें