मधुबनी : संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया विनोद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

मधुबनी : संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया विनोद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जयनगर भाकपा (माले) के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि जयनगर राजपुताना टोला में कॉ0 चलित्तर पासवान की अध्यक्षता में को संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कॉ0 विनोद मिश्र की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहे कि 18 दिसंबर को कॉमरेड विनोद मिश्र का 21वां स्‍मृति दिवस मना रहे हैं। पार्टी के विकास के लिए उनके योगदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। भाकपा (माले) को भारत के कम्‍युनिस्‍ट आंदोलन का हिरावल बनाने के उनके सपने से प्रेरणा लेनी चाहिए। कॉमरेड विनोद मिश्र ने 1970 के दशक में भारत के जटिल सामाजिक यथार्थ में पार्टी को जीवंत मार्क्‍सवादी आधार देने के लिए उन्‍होंने जड़ता और कठमुल्‍लावाद के खिलाफ शुद्धीकरण अभियान चलाया। सोवियत संघ के पतन के बाद पैदा हुए विलोपवाद से बहस करते हुए उन्‍होंने क्रांतिकारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के बुनियादी सिद्धांतों को बुलंद किया। 1990 में जब भाजपा भारतीय शासक वर्ग की पहली पसंद बनकर उभरी तो कॉमरेड विनोद मिश्र ने फासीवाद को सीधे तौर पर चुनौती दी। 1990 के दशक में विचारधारात्मक और राजनीतिक बहसों के जरिए पार्टी आगे बढ़ी। कॉमरेड विनोद मिश्र की ऐतिहासिक भूमिका आज के इस महत्‍वपूर्ण दौर में हमारा मार्गदर्शन करेगी और हमें प्रेरित करेगी। अंत में सभी साथियों ने कॉ0 मिश्र के तसवीर पर माल्यापर्ण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए और उनके अधूरा सपनों सकरने का संकल्प लिए सभा को मुस्तुफा, श्रवण पासवान, मनोज पासवान, कासिन्दर यादव, मनोज कुमार, महा शंकर कसेरा,शंकर सिंह, प्रमिला देवी, जहाना खातून, मालती देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: