नयी दिल्ली, 19 दिसम्बर, केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देश भर में जारी उपद्रव एवं प्रदर्शनों के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग तथा शहरी नक्सलियों’ को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अभूतपूर्व हिंसक विरोध प्रदर्शनों के लिए ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े लोग और शहरी नक्सली’ जिम्मेदार हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि सीएए या राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से किसी मुसलमान नागरिक को कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने कहा कि गलत तरह की बातों के जरिये अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने एनआरसी और सीएए को एक-दूसरे से जोड़कर बिल्कुल न देखने की लोगों से अपील की है। श्री प्रसाद ने एनआरसी और सीएए पर देशभर में हो रहे प्रदर्शन पर कहा कि हारे हुए लोग प्रायोजित तरीके से विरोध प्रदर्शन करा रहे हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनों से सरकार पर कोई दबाव नहीं है लेकिन एक बात स्पष्ट है कि हिंसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019
देश में उपद्रव के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग जिम्मेदार : रविशंकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें