उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना पर राज्यसभा में हंगामा और निन्दा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

उन्नाव में बलात्कार पीड़िता को जलाने की घटना पर राज्यसभा में हंगामा और निन्दा

uproar-and-condemnation-in-rajya-sabha-over-the-incident-of-burning-rape-victim-in-unnao
नयी दिल्ली 05 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के चर्चित बलात्कार कांड की पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना को लेकर विपक्ष के भारी हंगामें के बाद राज्यसभा ने गुरुवार को इसकी निन्दा की और इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को समाज से अलग-थलग करने पर जोर दिया।सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर कांग्रेस समेत विपक्ष के सदस्यों ने इस मामले को उठाने की अनुमति नहीं मिलने पर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी । भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरु होने पर विपक्ष के सदस्यों ने फिर इस मुद्दे को लेकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी ।इसके बाद इस मुद्दे पर सदन में हुई संक्षिप्त चर्चा के बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिये, जिससे समाज में संदेश जाये। उन्होंने कहा कि पूरा सदन इस घटना की निन्दा करता है। उन्होंने कहा कि कई सदस्यों ने उनके कक्ष में इस मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव से बात की। यह घटना आज सुबह साढे चार बजे की है। घटना के बाद कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्नाव जिले के विहार में 12 दिसम्बर 2018 को बलात्कार की शिकार महिला को आज सुबह जलाने का प्रयास किया गया। बलात्कार के तीन आरोपी जमानत पर जेल से रिहा हुये थे। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों ने जलाने का प्रयास किया, जिसके कारण महिला 90 प्रतिशत जल गयी है और अस्पताल में भर्ती है ।श्री यादव ने कहा कि कल चित्रकुट में बलात्कार की एक घटना को अंजाम दिया गया । इससे पहले संभल में बलात्कार के बाद एक महिला को जलाया गया था। महिलाओं पर यह अनाचार असहनीय है। राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा दे। उच्च्तम न्यायालय का इस संबंध में दिशानिर्देश भी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: