पटना (आर्यावर्त संवाददाता) : चंद्रिका राय के घर के सामने तीन दिनों से ऐश्वर्या का सामान लदे दोनों पिककअप वैन को जबरन हटा दिया गया है.ड्राइवरों ने कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. ड्राइवरों ने बताया कि 10-12 लोग स्कॉर्पियो से आए और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे और बोले की यहां से जल्द गाड़ी हटाओ. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी के समर्थकों ने दोनों गाड़ियों को शास्त्रीनगर थाना लेकर गए हैं. 26 दिसंबर को राबड़ी देवी ने बहू ऐश्वर्या का सामान अपने आवास से निकालकर दो पिकअप वैन पर लोड करके बहू ऐश्वर्या के मायके भेज दिया था. लेकिन दोनों पिकअप पर लोड सामान को उतारने के लिए चंद्रिका राय तैयार नहीं थे. दोनों गाड़ियां चंद्रिका के घर के सामने तीन दिनों से खड़ी थी. दोनों गाड़ी के ड्राइवर भी परेशान थे. ऐश्वर्या शादी के बाद जो सामान लेकर चंद्रिका राय के घर से अपने ससुराल गई थी वह सारा सामान लालू परिवार ने वापस कर दिया था, लेकिन तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला कोर्ट में है ऐसे में चंद्रिका राय ने दो टूक कह दिया था कि राबड़ी देवी ने भले ही ऐश्वर्या का सामान वापस कर दिया हो लेकिन वह इसे अपने घर में नहीं रखेंगे चंद्रिका राय ने कहा था कि यह सारा सामान पुलिस जब करके अपने पास ले जाएं क्योंकि मामला कोर्ट में है. इसको लेकर चंद्रिका राय ने अपनी समधन राबड़ी देवी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया हैं.
शनिवार, 28 दिसंबर 2019
Home
बिहार
बिहार : ऐश्वर्या के मायके से जबरन हटाई गई दोनों गाड़ियां, ड्राइवरों ने लगाया मारपीट का आरोप
बिहार : ऐश्वर्या के मायके से जबरन हटाई गई दोनों गाड़ियां, ड्राइवरों ने लगाया मारपीट का आरोप
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें