विहिप देश भर में मनाएगी राम उत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

विहिप देश भर में मनाएगी राम उत्सव

vhp-will-celebrate-ram-utsav-nationwide
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को देश के सभी गांवों में राम उत्सव मनाने का फैसला किया और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का रास्ता साफ करने वाले उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले के बाद लगभग पूरे देश में भारी उत्साह है।  संगठन ने संविधान के अनुच्छेद 29 और 30 में संशोधन की भी मांग की जो अल्पसंख्यकों को हितों को संरक्षण प्रदान करता है।  विहिप ने कहा कि अनुच्छेद 29 और 30 के तहत मिलने वाले फायदे सभी दूसरे वर्गों को भी मिलना चाहिए, जिससे भेदभाव खत्म होगा। विहिप की मांग ऐसे वक्त आई है जब देश में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  कर्नाटक के मेंगलुरु में संस्था की तीन दिवसीय बैठक के बाद विहिप ने एक बयान जारी कर कहा, “भगवान राम के जीवन और सिद्धांतों को आज के समाज में शामिल करने की जरूरत को दर्शाते हुए सभी गांवों और मुहल्लों में सभाओं का आयोजन किया जाएगा।”  विहिप ने कहा कि समाज में कुल मिलाकर हिंदू मुल्यों का ह्रास हुआ है जिसका नतीजा है कि महिलाओं को निशाना बनाए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: