शालीनगर में भागवत कथा के छठे दिन धूमधाम सेहुआ कृष्ण-रुक्मणी विवाहसच्चे मन की पुकार जरुर सुनते हैं भगवान: बटुकजी
विदिशा- शहर के रीठाफाटक स्थित वैशाली नगर में चल रहा सात दिवसीय भागवत कथा के छठवे रुखमणी विवाह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान कृष्ण और रुक्मणी की सुंदर झांकी भी सजाई गई। और कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया महाराज ने भगवान के विवाह की कथा पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रुक्मणी ने सच्चे मन से भगवान कृष्ण को माने के लिए प्रार्थना की थी और भगवान ने आखिर अंत में समय में उनकी पुकार सुनी और उनका वरण किया। रुक्मणि भगवान की माया के समान थीं, रुक्मणि ने मन ही मन यह निश्चित कर लिया था कि भगवान श्री कृष्ण ही मेरे लिए योग्य पति हैं लेकिन रुक्मिणी का भाई रूकमी श्रीकृष्ण से द्वेष रखता था और नहीं चाहता था कि उसकी बहन का विवाह कृष्ण से नहीं करना चाहता था और उसने शिशुपाल को रुक्मिणी का पति बनाने का निश्चय किया, इससे रुक्मिणी को दुःख हुआ। बटुकजी ने कहा कि अंत समय में रुक्मणी ने अपने एक विश्वासपात्र को भगवान श्री कृष्ण के पास भेजा साथ ही अपने आने का प्रयोजन बताया। भगवान ने भी रुक्मणी की पुकार सुनी और वह विदर्भ जा पहुंचे। उधर रुक्मणी का शिशुपाल के साथ विवाह की तैयारी हो रही थी। परंतु उनकी प्रार्थना का असर हुआ और श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणी के साथ हुआ। कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया महाराज ने ने इस बीच श्रद्धालुओं से कहा कि पुण्य कार्य, दान का कार्य व धार्मिक कार्य एवं अच्छे कार्य को तुरन्त करना चाहिये, कल पर नहीं टालना चाहिये। जीवन में चार चिज महत्व रखती है- सत्य, दान, दया व पवीत्रता। कथा सुनने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी जी की झांकी के दर्शन किये कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कथा पंडाल पर भक्त झूमते और भगवान का गुणगान करते नजरए आए। कथा का समापन 7 दिसबंर को किया जाएगा आचार्य सतेंद्र महाराज ने कहा कि इस दिन पूर्णाहूति और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। महाराजश्री ने कहा कि कथा के आखिरी दिन जरुर उपस्थित रहें क्योंकि आखिरी दिन रहने से सातों दिन की कथा का लाभ मिलता है। समस्त वैशाली नगर के कॉलोनीवासियों से अपील करते हुए आयोजकों ने प्रसादग्रहण करने का आग्रह किया है। मुख्य यजमान मिश्रीलाल कुशवाह और महेश कुशवाह ने अंत में व्यास गादी की पूजा अर्चना और आरती की।
एनकाउंटर को लेकर विदिशा में जश्न का माहौल
कल रात पुलिस द्वारा हैदराबाद में किए एनकाउंटर को लेकर विदिशा में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है.. विदिशा के एक ग्रुप चलो आज कुछ अच्छा करते हैं के युवाओं ने इस खुशी के माहौल मैं जगह-जगह पटाखे चलाए .. आपस में एक दूसरे को बधाई दी...केक काट कर खुशियां मना कर मिठाईयां बाटी... भारतीय पुलिस और हैदराबाद पुलिस के जिंदाबाद के नारे लगाए ... आरोपियों के इस एनकाउंटर पर सभी लोगों ने पुलिस की सराहना की.... और कहां यह कोई हादसा नहीं था भगवान ने पापियों को सजा दी... ताकि ऐसा दुष्कर्म सोचने वाले की भी रूह कांप जाए... यह एनकाउंटर उस दिवंगत आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है एवं कई ऐसी मासूमियत के लिए श्रद्धांजलि है जो ऐसे राक्षसों की हैवानियत का शिकार हो जाती है... भारतीय पुलिस एवं देश के लिए यह दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा...
एनसीपीसीआर की बैंच का आयोजन आज
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच का आयोजन सात दिसम्बर शनिवार को विदिशा में किया गया है। उक्त बैंच जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः नौ बजे से शुरू होगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो के द्वारा बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, बालको के अधिकारो से हनन संबंधी समस्याओं के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की जाएगी। उक्त बैंच में विदिशा एवं रायसेन जिले से संबंधित लंबित आवेदनों की सुनवाई आयोग अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आज
सशस्त्र सेनाओं के बलिदानियों और उनके परिवारों को आमजन के योगदान से जोड़ने के लिए 7 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जायेगा। इस दिन शहीदों को श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आम जनता शहीदों के परिजनों एवं कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग के लिए आईडीबीआई बैंक के खाता क्रमांक 0030104000283137 में सहयोग राशि जमा कर सकते हैं। दान की गई राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2) के अंतर्गत आयकर से मुक्त रहेगी।
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक के निर्देश
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फेजआउट करने का संकल्प लिया गया है। राज्य द्वारा जारी निर्देशों में जिले के समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों को समस्त विभागों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेबल प्लास्टिक, प्लास्टिक कैरीबैग, फूड पैकेजिंग, प्लास्टिक फ्लॉवर, बैनर, झण्डे, पैट, बॉटल्स, कटलरी प्लेट्स, कप, ग्लास, स्ट्रॉ फोकर्स, स्पून्स, पाउच व शेसे आदि एवं थार्माकोल से निर्मित सजावट व अन्य सामान के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिये कहा गया है।
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में निर्देश
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के व्यक्तियों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त, घुमक्कड़, अर्द्ध घुमक्कड जाति के ऐसे व्यक्ति जिन्हें पूर्व में मेनुअल जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवा में डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मेनुअल मूल जाति प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदक मूल जाति प्रमाण पत्र की जगह, मूल जाति प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर सकते हैं। उक्त आधार पर उन्हें निर्धारित समय अवधि में डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।
15 दिसम्बर तक पेट्रोल पंपो पर पीयूसी लगाना अनिवार्य
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र व्रिक्रम सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने आज आदेश जारी कर सभी पेट्रोल पम्प पर 15 दिसम्बर तक पीयूसी स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रदूषण कण्ट्रोल की बैठक में निर्देश जारी किए है। सभी कमर्शियल वाहनों में पीयूसी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य किया है और सभी पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण जांच केंद्र स्थापित करने को कहा है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप मालिको को पूर्व में ही इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके है। अब 15 दिसम्बर तक सभी पेट्रोल पंपो पर पीयूसी स्थापित करना अनिवार्य है अन्यथा उनके पेट्रोल पम्प सील किये जायेंगे,और उनके लायसेंस निलम्बित करने की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें