विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 दिसंबर

धन-संपदा देखकर निभते हैं आज के रिश्ते: अंकितकृष्ण तेनगुरिया
वैशालीनगर में संगीतमय भागवत कथा का भंडारे के साथ समापन
vidisha news
विदिशा- शहर के रीठाफाटक स्थित वैशाली नगर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के 7वें दिन भंडारे के साथ समापन हुआ।  श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर श्रोताओं की भीड़ उमड़ी। श्रोताओं को संबोधित करते हुए कथावाचक पंडित अंकितकृष्ण तेनगुरिया ने कृष्ण-सुदामा की दोस्ती के प्रसंग पर विस्तार डालते हुए कहा कि आज के रिश्ते स्वार्थ से भरपूर हैं धन संपदा देखकर ही रिश्ते निभाए जा रहे हैं, लेकिन कृष्ण और सुदामा की दोस्ती से प्रेरणा ली जा सकती है न ही भगवान ने और न ही सुदामा ने गरीबी के बाद भी द्वारिकाधीश से धन संपदा की चाहत नहीं रखी । बटुकजी महाराज ने वर्तमान की परिस्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विलासिता पूर्ण भोग बाद की पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण में गले तक डूब कर आध्यात्मिकता की दुहाई देना, धार्मिक उपासना पद्धति करना मुर्दे को श्रृंगार कराने के समान है। वटुकजी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति ऋषि मुनियों के आध्यात्मिक ज्ञान के सहारे निर्मित हुई है। जो विज्ञान की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरी उतर रही है। बटुक जी ने कहा कि पूरा विश्व भारतीय संस्कृति को अपना रहा है सादा जीवन अपनाए बिना सुख शांति और समृद्धि विश्व की संपूर्ण संपत्ति दान देकर भी प्राप्त नहीं की जा सकती। बटुकजी ने कहा कि आंतरिक चेतना का जागृत करना सद्गुरु की कृपा से ही संभव है सद्गुरु का एक पल का संपर्क आत्मा को जन्म जन्मांतर तक विकास करने में सहयोग प्रदान करता है बटुक जी महाराज ने संपूर्ण भारत वासियों से गोरक्षा एवं नारी के प्रति अपने दृष्टिकोण को पवित्र करने की बात कही।इस अवसर पर कथा संपन्न होने के साथ ही शांति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान मिश्रीलाल कुशवाह एवं महेश कुशवाह समेत वैशाली नगर के सैकड़ों लोग ने शामिल  हुए । यज्ञ संपन्न होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण तेंनगुरिया बटुकजी महाराज की आगामी कथा विदिशा नगर के अरिहंत हिल्स में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक महिला मंडल द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें सभी हरिभक्त अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा का धर्म लाभ लेवे। प्रसादी वितरण के दौरान कथा स्थल जयकारों से गूंजता रहा। 

सम्मान शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर किया

vidisha news
चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सदस्यों ने आज राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का सम्मान शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर किया... ग्रुप ने इस उद्देश्य से कि प्रियंक कानूनगो जो कि विदिशा के हैं और उन्होंने आयोग की इस बेंच को विदिशा में रखवाया ताकि विदिशा के बच्चों को उनका हक मिले यह बेंच किसी और बड़े शहर में भी हो सकती थी परंतु प्रियंक कानूनगो ने विदिशा के बच्चों के लिए इस बेंच का आयोजन किया इसलिए बच्चों से ही प्रियंक कानूनगो का सम्मान करवाया... इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य मौजूद थे...  

एनसीपीसीआर की बैंच में 2376 प्रकरण रखे गए आयोग के अध्यक्ष सहित अन्य ने सुनवाई की

vidisha news
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच का आयोजन आज शनिवार को विदिशा में किया गया था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो ने बैच का शुभांरभ महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित उक्त बैच में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, एवं  बैच में आयोग के सदस्य भी मौजूद रहे ।  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो के द्वारा बाल हिंसा, भिक्षावृत्ति, बालको के अधिकारो से हनन संबंधी समस्याओं के प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही की गई। उक्त बैंच में विदिशा एवं रायसेन जिले से संबंधित लंबित आवेदनों की सुनवाई आयोग अध्यक्ष द्वारा की गई। आयोजन स्थल पर जिला मेडीकल बोर्ड विदिशा एवं रायसेन एवं सीडब्ल्यूसी विदिशा की बैच लगाई गई। बैच के आवेदनों के पंजीयन हेतु दो काउंटर विदिशा जिले के एवं एक काउंटर रायसेन जिले का लगाया गया था। बैच में विदिशा एवं रायसेन जिले के (2376 ) प्रकरणों की सुनवाई की गई।

हितग्राही लाभांवित
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैच में मौके पर 103 दिव्यांग हितग्राहियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं दो दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए एवं 250 हितग्राहियों को मेडीकल प्रमाण पत्र जारी किए गए है। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की खेल-कूद प्रतियोगिता 09 दिसम्बर से
  
भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की अखिल भारतीय खेल-कूद प्रतियोगिता 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 दिसम्बर को शाम 4 बजे टी.टी. नगर स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में प्रवेश पास की व्यवस्था टी.टी. नगर स्टेडियम के कन्ट्रोल रूम में की गई है। कन्ट्रोल रूप का फोन नम्बर 0755-2665510 है।

कोई टिप्पणी नहीं: