विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 दिसंबर

समय पर जानकारी नही देने वालो के खिलाफ कार्यवाही
आवेदकों से कलेक्टर ने संवाद कर निराकरण के नवाचार की पहल 
vidisha news
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिला स्तर पर नवाचार किया गया है जिसकी शुरूआत आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चयनित सात आवेदकों को बुलाया गया और उनकी समस्या के निराकरण हेतु संबंधित विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गई है कि जानकारी विभाग के जिला अधिकारी द्वारा प्रस्तुत की गई है।  कलेक्टर श्री सिंह ने समय सीमा में आवेदनो का निराकरण नही करने तथा ऑन लाइन सार्थक सटीक जबाव दाखिल नही करने वाले अधिकारियों का 15 दिन का वेतन काटकर शासन के खाते में जमा करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए है। एक प्रकरण में समय पर पेंशन राशि जारी नही करने के फलस्वरूप संबंधित अधिकारी के वेतन में से सात दिन की राशि आवेदक को देने तथा सात दिन की राशि शासन के खाते में जमा करने के भी निर्देश दिए गए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि आवेदनो के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमा नही की जाएगी। जिन अधिकारियों के द्वारा निराकरण की पहल में कोताही बरती जाएगी उन्हें प्रथम दृष्टया में आर्थिक रूप से दंडित किया जाएगा तदोपरांत सीआर एवं अन्य स्तर पर दण्डित करने की कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर श्रींसंह ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सहज संवेदन होकर आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और निराकरण के लिए पहल करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने शिकायतकर्ता श्री एमसी शर्मा से संवाद स्थापित किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके द्वारा भोपाल में जाकर शैक्षणिक कार्य ऑन लाइन किया गया है किन्तु उसका मानदेय प्राप्त नही हुआ है। करीब एक माह की राशि लगभग सात हजार आठ सौ रूपए एक सप्ताह में मुहैया कराए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए है।  आवेदिका मोनिका अहिरवार को आवासीय सहायता की राशि प्राप्त नही होना वही एल-वन स्तर के अधिकारी द्वारा समस्या का बारिकी से अध्ययन ना करना बल्कि छात्रवृत्ति के संबंध में उल्लेख करना। उपरोक्त गलत जानकारियां अंकित करने पर शासकीय कन्या महाविद्यालय की वर्तमान प्राचार्य रेखा बरेठिया व पूर्व प्रचार श्रीमती मंजू जैन को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और आवेदिका को आवासीय सहायता राशि बारह हजार रूपए की राशि के देयक आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से बजट उपलब्धता अनुसार शीघ्र प्रदाय कराए जाने के निर्देश दिए गए है।  स्वास्थ्य विभाग से संबंधित दो प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा आवेदकों से संवाद स्थापित कर वस्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत आवेदक लक्ष्मीनारायण तिवारी द्वारा आरसीएमएच पोर्टल पर आईडी उपलब्ध नही कराने पर दोषी चिकित्सक डाक्टर केएस रघुवंशी का एक माह का वेतन काटकर शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए है। क्षय रोग से पीड़ित आवेदक श्री तखत सिंह साहू को इलाज हेतु हर माह मिलने वाली पेंशन राशि पांच सौ रूपए का भुगतान समय पर नही करने को अतिगंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित के वेतन में से 15 दिन की राशि काटकर आवेदक एवं शासन के खाते में क्रमशः सात-सात दिन की राशि जमा कराने के निर्देश दिए है। ग्यारसपुर के आवेदक श्री देवी सिंह को प्रकरण की नकल मुहैया नही कराने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम को दिए है वही रिकार्ड में आवेदक के संबंध में जानकारी उपलब्ध ना होने को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने चार्ज देने वाले लिपिक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। आवेदक श्री सुमित शर्मा ने बताया कि पेंशन राशि नही मिल रही है ततसंबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को एल-वन स्तर पर उपरोक्त कार्यवाही नही करने वालों का 15 दिवस की वेतन राशि शासन के खाते में जमा करने तथा विदिशा एसडीएम को एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण के कार्यालय की जांच पड़ताल कर आवेदक के रिकार्ड का परीक्षण करने की जबावदेंही सौंपी गई है। लटेरी के पटवारी श्री हुकुम सिंह मीना की मृत्यु उपरांत अब तक पेंशन राशि स्वीकृत नही होने की शिकायत मृतक की पत्नी आवेदिका कांतिबाई मीना के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई है उक्त प्रकरण की भी समीक्षा आज कलेक्टर द्वारा की गई है। ततसंबंध में पत्राचार में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। वही जिला कोषालय अधिकारी को सात दिवस के भीतर पेंशन राशि स्वीकृति की कार्यवाही सम्पादित करने की कार्यवाही के साथ-साथ अपर कलेक्टर को अनुकंपा नियुक्ति के तहत नियुक्ति दिलाए जाने की कार्यवाही सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

समस्याओं का निराकरण हेतु जिला स्तर पर शिविर आयोजित लंबित आवेदनों की समीक्षा

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में की। उन्होंने समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए है। विभिन्न फोरम, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य तथा कर्मचारियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजन के लिए कार्ययोजना अपर कलेक्टर द्वारा तय की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष तीन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए है जिसमें प्रथम शिक्षा विभाग से संबंधित, द्वितीय सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं तथा तृतीय अन्य विभागों से संबंधित आवेदनों के निराकरण हेतु आयोजित किया जाएगा।  विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों पर अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई थी।  कलेक्टर श्रींसंह ने बाढ राहत के प्रकरणों में गुलाबगंज तहसीलदार श्री हेमंत शर्मा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य समय सीमा पूर्व सम्पादित करने पर श्री शर्मा का हौसला अफजाई करते हुए अन्य तहसीलदारों को इसी प्रकार समर्पित होकर कार्यो के सम्पादन करने हेतु मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरणों पर विशेष जोर देने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है।  समीक्षा बैठक में कलेक्टर द्वारा वन मित्र पोर्टल पर निरस्त दावे आपत्तियों का ऑन लाइन दर्ज करने एवं निराकरण करने की कार्यवाही की भी बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि उपरोक्त प्रक्रिया के तहत नए दावे प्राप्त नही किए जाने है बल्कि पूर्व में प्राप्त ऐसे दावे जो निरस्त हो गए थे उन सभी को ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज करना है और निरस्तीकरण की कार्यवाही का उल्लेख करना है। कलेक्टर ने कहा कि पुराने छूट ना जाए और नए जुड़ ना जाए का पूरा ध्यान रखा जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने खाद उपलब्धता की पूर्ति हेतु किए गए प्रबंधो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अनेक सूत्रों से संज्ञान में लाया जा रहा है कि जिले में निजी खाद विक्रेताओं के माध्यम से कालाबाजारी हो रही है। जिले में सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश उन्होंने समस्त एसडीएमों को दिए है इसी प्रकार पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्यो की भी समीक्षा उनके द्वारा की गई है। उक्त बैठक में टीकाकरण हेतु क्रियान्वित मिशन इन्द्रधनुष-दो के तहत प्रथम चरण में सम्पादित कार्यो की भी जानकारियां इस दौरान प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

राष्ट्रीय शालेय ताइक्वाडो प्रतियोगिता 17 से  तैयारियो का जायजा

vidisha news
जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय शालेय ताईक्वाडो बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसम्बर से जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा आज विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा की गई।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मेंं विधायक श्री भार्गव ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूली बालक एवं बालिकाओं के रूकने अर्थात आवासीय व्यवस्था आयोजन स्थल के समीप ही की जाए। प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं अन्य के लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर बिन्दुवार चर्चा कर निर्णय लिए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 14 से 17 वर्ष आयु के बालक-बालिका की राष्ट्रीय शालेय ताईक्वाडो प्रतियोगिता 17 से 22 दिसम्बर तक कपूर पैराडाइज गार्डन में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देश के 44 बालक, बालिका की टीमे शामिल होंगी। प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों कोच मैनेजर सहित कुल 26 टीमे शामिल होंगी। प्रतियोगिता के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो हेतु विभिन्न विभागों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है जिसमें साफ सफाई संबंधी कार्यो की नगरपालिका को आवास, भोजन, खेल मैदान, परिवहन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, खेल सामग्री, फ्लड लाइट, कंट्रोल रूम इत्यादि के संबंध में विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए है।  उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने ठंड को देखते हुए खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो का विशेष ध्यान देने की बात पर जोर देते हुए खिलाड़ियोंं के लिए आवासीय स्थल पर रजाई, गद्दे, भोजन तथा स्नान हेतु गरम पानी के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। बालक और बालिकाओं के रूकने हेतु चिन्हित स्थलों पर बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति पूर्व में सुनिश्चित की जाए जिसमें मुख्य रूप से जलापूर्ति, शौचालयों के प्रबंध इत्यादि भी शामिल है।

कलेक्टर द्वारा शोकाज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर नवाचार किया गया है जिसकी समीक्षा उनके द्वारा आज की गई थी। उपरोक्त चिन्हित आवेदनो में संबंधित विभागों के चार अधिकारियों को कलेक्टर के द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है वही लटेरी एसडीएम को सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायत क्रमांक 6949883 प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन तैयार कर दोषी अधिकारियो, कर्मचारियों के नाम जिला कार्यालय को प्रेषित करने का आदेश प्रसारित किया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिन अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है उनमें जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेश प्रसाद त्रिपाठी, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की प्राचार्या डॉ मंजू जैन एवं शासकीय संजय गांधी स्मृति गंजबासौदा महाविद्यालय की प्राचार्यो सुश्री रेखा बरेठिया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खिलान सिंह अहिरवार शामिल है। वही लटेरी एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह को दर्ज शिकायत की जांच पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश प्रसारित किया गया है। 

नवीन चिकित्सालय में बाह्य एवं आतंरिक रोगियों के लिए प्रबंध सुनिश्चित 

सिविल सर्जन सह अधीक्षक  डॉ संजय खरे ने बताया कि नवनिर्मित माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय भवन में दस दिसम्बर से बाह्य एवं 11 दिसम्बर से आंतरिक रोगियों के इलाज की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। जिला चिकित्सालय भवन में आने वाले बाह्य रोगी ओपीडी एवं आवश्यकता होने पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। नवीन चिकित्सालय भवन में आकस्मिक सेवाएं एवं मेडीको लीगल सुविधाएं 11 दिसम्बर से शुरू की जा रही है।  स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग तथा नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई की सुविधाएं पुराने जिला चिकित्सालय भवन में संचालित की जाएगी। सिविल सर्जन ने मरीजो की सुविधाओं के लिए संचालित नवीन व्यवस्थाओं के अनुरूप इलाज हेतु नियत स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। 

जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आज जिला पंचायत के सभागर कक्ष में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे की अध्यक्षता में आहूत की गई थी जिसमें विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव तथा बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन के अलावा जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिनियम के तहत एक अक्टूबर से आठ दिसम्बर तक स्वीकृत राहत राशि एवं वितरण की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रकरणों में गवाही देने हेतु आने वालो को आने जाने के अलावा स्वल्पाहार राशि देना आवश्यक है। ततसंबंध में कुछ पुलिस थानो के द्वारा कार्यवाही नही करने पर आपत्ति दर्ज की गई और संबधित थाना प्रभारियों को लोक अभियोजन अधिकारी के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु पत्राचार करने पर बल दिया गया है। बैठक में दो माह से अधिक लंबित अपराधो के संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।  कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि प्रकरणों की थानावार जानकारी सदस्यों को दी जाए। लंबी अवधि तक प्रकरण लंबित होने के कारण पीड़िता परिवार अनेक समस्याओं से जूझता है। इस प्रकार के प्रकरणों में शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाए ताकि संबंधित पीड़ितों को न्याय अविलम्ब प्राप्त हो सकें।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित स्वरोजगारमूलक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया गया। उन्होंने बैंकर्सो द्वारा वित्तीय पोषण में की जा रही विलम्बता पर असंतोष जाहिर करते हुए बैंकर्स की आगामी बैठक में शामिल होने की इच्छा उनके द्वारा जाहिर की गई है।  बैठक में विभिन्न विभागों के द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अब तक की गई कार्यवाही से विभागों के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।
   
दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से

शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 18 जनवरी 2020 तक जिले में संचालित किया जायेगा। सर्वे कार्य में शहरी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों की सूची प्राप्त की जाकर सर्वे सूची से मिलान किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में दस्तक अभियान के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से आवश्यक सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तक अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दी जाने वाली विटामिन ए के सेवन से बच्चों के शरीर का संक्रमण और बीमारी से बचाव, वृद्धि एवं विकास में सहायक तथा आखों को स्वस्थ और क्रियाशील बनाये रखने में सहायक होता है।     

नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में चयन परीक्षा के लिए आवेदन तक अंतिम तिथि आज

जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 8 फरवरी 2020 को आयोजित की जा रही है। इस प्रवेश चयन परीक्षा के लिए आवेदन वेबसाईटू www.navodaya.gov.in, www.nvsadmisionclsanine.in   पर 10 दिसम्बर 2019 तक निःशुल्क भरे जा सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सत्र 2019-20 में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त जिले के शासकीय या अशासकीय विद्यालय की कक्षा आठवीं में अध्ययनरत होना आवश्यक तथा अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2004 से पहले तथा 30 अप्रैल 2008 के बाद नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी को प्रवेश के समय कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

श्रेष्ठ सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से पुरस्कार के लिये आवेदन की अंतिम तिथि आज

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर 10 दिसम्बर तक स्वीकार किये जायेंगे। इच्छुक इकाईयाँ विभागीय पोर्टल पर निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक सहपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। पुरस्कार से संबंधित प्रपत्र एवं सभी अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय पोर्टल mpmsme.gov.in पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा प्रदेश की सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतिवर्ष श्रेष्ठ कार्य करने वाली इकाईयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: