विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर

बिना लायसेंस खाद विक्र्रयकर्ता पर एफआईआर दर्ज

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए है कि जिले में किसी भी प्रकार से उर्वरक विक्रय में कालाबाजारी ना हो सकें। बाजिव कीमत पर किसानों को खाद की आपूर्ति हो साथ ही वितरण की कार्यवाही का आकस्मिक विभागों के अधिकारियों एवं दलो के द्वारा की जाए।  कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक द्वारा उर्वरकों की जांच करने हेतु दल गठित किया है। उक्त दल में शामिल श्री महेन्द्र कुमार ठाकुर और अन्य सहयोगियों के द्वारा मेसर्स किसान एग्रो केमीकल्स पीतल मील चौराहा पर स्थित कीटनाशक विक्रय का निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान अवैध उर्वरक (व्हीएएम बायोफर्टिलाईजर सुपर गोल्ड सल्फेट पोटाश) का विक्रय हेतु पाए जाने पर उर्वरक जप्त की कार्यवाही कर थाना सिविल लाइन में उर्वरक नियंत्रण आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी के द्वारा किया गया। पुलिस द्वारा विवेचना पश्चात् एफआईआर दर्ज कर मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस थाना सिविल लाइन द्वारा बताया गया कि आरोपी दीनबंधु पटेल की 19 दिसम्बर को गिरफ्तारी कर ली गई है एवं प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।  

कानून व्यवस्था की समीक्षा व्हीसी से

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने आज संयुक्त रूप से अनुविभाग क्षेत्रों पर कानून व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने की मुहिम हेतु अनुविभागवार किए गए कार्यो की समीक्षा व्हीसी के माध्यम से की।  कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर कब्जाधारी एक भी ना बचें सभी से भूमि मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों और निकायों के लिए पृथक-पृथक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने भू-माफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि पर कही कब्जा किया गया है तो ऐसी जमीनों की सूची पटवारियों के माध्यम से तैयार कर अविलम्ब कार्यवाही करें वही नगरीय क्षेत्रों में अवैध कालोनी तथा अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  लटेरी एसडीएम एवं विदिशा ग्रामीण तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमण मुहिम तथा अवैध खनिज उत्खनन के खिलाफ की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अन्य अनुविभागीय अधिकारी भी सम्पादित करें के निर्देश देते हुए उन्होंने आगामी दो तीन दिवसों में व्यापक कार्यवाही कर मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा जिला में अवैध उत्खनन, शासकीय भूमि पर कब्जा इस प्रकार के सभी प्रकरणों में शत प्रतिशत कार्यवाही की जाए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने बडी-बडी बिल्डिंग में जो कही बिना अनुमति, शासकीय भूमि पर बनी है को अविलम्ब ध्वस्त करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि एनआरसी से संबंधित प्रदर्शन को देखते हुए जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो जिम्मेवारी जिन अधिकारियों को सौंपी गई है का वे क्रियान्वयन करें।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने समस्त एसडीओपी और थानेदारो को उक्त व्हीसी में निर्देश दिए कि जिस भी थाना प्रभारी के द्वारा धारा 122 के तहत कार्यवाही की जाएगी उसें प्रत्येक प्रकरण के लिए पांच-पांच हजार रूपए की राशि इनाम में देने की घोषणा की है। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अमला संयुक्त रूप से कार्यवाही कर कार्यक्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि जिले में जब तक धारा 144 प्रभावशील है तब तक मुख्य रूप से प्रत्येक थाना प्रभारी तीन स्तर पर कार्यवाही त्वरित करें। उन्होंने जिन तीन बिन्दुओं का उल्लेख किया उनमें प्रत्येक थाना स्तर पर तैयारी, अनुमान और प्रतिक्रिया शामिल है। उपरोक्त तीन बिन्दुओं के परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी अपने सूत्रों से जानकारियां संकलित करें और किसी भी प्रकार से अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो सके का ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने निकाय क्षेत्रों में मार्चपास्ट करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि कही भी भीड़ जमा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। जो बदमाश है उन पर बाउण्डओवर की कार्यवाही की जाए। उन्होंने रेड कार्डधारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भू-माफियाओं पर नकेल कसने हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उस अभियान में विदिशा जिला किसी अन्य जिलो से पीछे ना रहें का ध्यान रखते हुए कार्यवाही की जाए।एनआईसी के व्हीसी कक्ष में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे, एसडीएम विदिशा श्री प्रवीण प्रजापति, एसडीएम ग्यारसपुर श्रमती आरती यादव के अलावा तहसीलदार द्वय श्रीमती सरोज अग्निवंशी, श्री आसुतोष शर्मा के अलावा प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा के अलावा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।   

मातृ वंदना योजना-गर्भवती महिलाओं को मिलेगा फायदा
     
मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है ताकि प्रथम बच्चें के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात बच्चा उन्हें पर्याप्त आराम मिल सके। नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलाएं और धात्री माताएं जो एक जनवरी 2017 के पश्चात परिवार में जन्मे पहले बच्चें से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चें संबंधित समस्त गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताएं इसके लिए पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होंगे।

पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आज
जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद से पासआउट हुए पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन 22 दिसम्बर रविवार को आयोजित किया गया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने सभी पूर्व विद्यार्थियों को इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिए स्नेहपूर्वक आमंत्रित किया है। 

आंगनबाडी केन्द्रों के लिए वर्ष 2020 में 13 दिवस के अवकाश घोषित 

आंगबनाडी केन्द्रो के संचालन के लिए वर्ष 2020 में पूरे साल के रविवार के अतिरिक्त 13 दिवस का अवकाश स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार घोषित किए है।  वर्ष 2020 में 15 जनवरी 2020 बुधवार को मकर संक्रान्ति, 21 फरवरी 2020 शुक्रवार को महाशिवरात्रि, 10 मार्च 2020 मंगलवार को होली, 25 मार्च 2020 बुधवार को गुढीपढ़वा, 2 अप्रैल 2020 गुरूवार को रामनवमी, 25 मई 2020 सोमवार को ईद-उल-फितर, 1 अगस्त 2020 शनिवार को ईदुज्जुहा, 3 अगस्त 2020 सोमवार को रक्षाबंधन, 12 अगस्त 2020 बुधवार को जन्माष्टमी, 17 सितम्बर 2020 गुरूवार को पितृमोक्ष अमावस्या, 4 नवम्बर 2020 बुधवार को करवाचौथ, 14 नवम्बर 2020 शनिवार को दीपावली एवं 16 नवम्बर 2020 सोमवार को भाईदूज पर अवकाश घोषित किए है। 

आदिवासी संस्कृति और देव-स्थल संरक्षण के लिये आष्ठान योजना

प्रदेश में निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति और उनके देव-स्थलों के संरक्षण के लिये आदिम-जाति कल्याण विभाग ने नवीन आष्ठान योजना प्रारंभ की है।  यह योजना प्रदेश में इस वर्ष 14 जून से प्रारंभ की गई है। आष्ठान योजना में आदिवासी समुदाय के कुल-देवता और ग्राम देवी-देवताओं के स्थानों में निर्मित देवगुढ़ी, मढ़िया, देवठान के निर्माण और जीर्णोद्धार के साथ इन स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, इन देव-स्थलों में पेयजल, स्नानागार, शौचालय, विद्युत और पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। योजना के लिये विभागीय बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया  है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री आज विदिशा आएंगे

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्न सिंह 22 दिसम्बर रविवार को विदिशा आएंगे। मंत्री श्री सिंह का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार रविवार की प्रातः 11 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विदिशा आएंगे और 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्न सिंह जी दोपहर तीन बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 

राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो का समापन आज

65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता विदिशा जिला मुख्यालय पर 17 दिसम्बर से शुरू हुई थी। प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 22 दिसम्बर रविवार की दोपहर 12 बजे से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशवनगर टीलाखेडी विदिशा में आयोजित किया गया है।  समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री सुरेश पचौरी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्न सिंह करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समापन कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शशांक कृष्ण भार्गव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय (टप्पू जैन), कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, मध्यप्रदेश ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष एवं डीजी पुलिस श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव तथा विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। 

पूर्व स्वीकृत अवकाश निरस्त

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ अधिकारियों द्वारा पूर्व में अवकाश स्वीकृत कराया गया है तो उसे आगामी आदेश तक निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।अवकाश के संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि ऐसे अवकाश आवेदन जो स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किए गए है उन्हें अस्वीकृत किया गया है और पूर्व में अवकाश स्वीकृति को निरस्त किया गया है। संबंधितों को कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि अपने कर्तव्य पर अविलम्ब उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि महत्वपूर्ण शासकीय कार्यो का निष्पादन समय सीमा में सुनिश्चित हो सकें। उन्होंने जारी आदेश का कढाई से पालन करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए है।

कोई टिप्पणी नहीं: