विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 दिसंबर

‘‘उम्मीद‘‘ संस्था के दिव्यांग बच्चों ने मनाया क्रिसमस-डे पर्व

vidisha news
विदिषा 24 दिसम्बर 2019/ दिव्यांग बच्चों की षिक्षा-दीक्षा, षिक्षण-प्रषिक्षण को समर्पित ‘‘उम्मीद‘‘ शिक्षण समिति के दिव्यांग बच्चो द्वारा हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस-डे पर्व मनाया। इस अवसर पर सेन्टा बनी संजना मोटवानी ने केक काटकर उपहार वितरित किए। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को विषेष रूप टाॅफी आदि वितरित की। बच्चों ने अत्याधिक प्रसन्नतापूर्वक खूब गायन और नृत्य किया।  स्मरणीय है कि इस संस्था द्वारा सभी धर्मो के सभी धार्मिक तथा सामाजिक त्यौहार परम्परानुसार मनाए जाते हैं। इनमें होली, दीपावली, क्रिसमस आदि विषेष रूप से सम्मिलित हैं। इन त्यौहारों को मनाने का सबसे बड़ा उद्देष्य दिव्यांग बच्चों को सामाजिक तथा धार्मिक परिवेष से अवगत कराना होता है, ताकि वे समाज के रीति-रिवाजों और परम्पराओं को समझ सके। ऐसा होने से उन्हें समाज में घुलने-मिलने में बड़ी सुविधा होती है और समाज भी उन्हें आत्मीयतापूर्वक अपनाता है। उम्मीद संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों को उनके घर से संस्था तक लाने की निषुल्क वाहन व्यवस्था भी की गई है। दिव्यांगों हेतु विषेष षिक्षा-दीक्षा, स्पीचथैरेपी, फिजियोथैरेपी तथा योग आदि का प्रषिक्षण सक्षम प्रोफेषनल प्रषिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाता है। 

मुख्यमंत्री के शांति मार्च में विदिशा से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

विदिशा:- नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनाॅक 25.12.2019 दिन बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में निकाले जा रहे शांतिमार्च में विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में विदिशा से सैकड़ों कार्यकर्ता निजी वाहनों से प्रातः 9 बजे भोपाल रवाना होंगे। शांति मार्च रंगमहल चैराहे से मिंटो हाॅल स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला जाएगा।  विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेसजनों से अनुशासन में रहकर शांतिमार्च में शामिल होकर गरिमा प्रदान करने का आव्हान किया है।


कोई टिप्पणी नहीं: