उडुपी, 29 दिसंबर, कर्नाटक में पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का रविवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और काफी लंबे अर्से से अस्वस्थ चल रहे थे। सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उन्हें 20 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में थे। डॉक्टरों ने शनिवार को कहा था कि श्री तीर्थ की हालत गंभीर है और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सेवा और आध्यात्मिकता का शक्तिपुंज बताया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा , “ उडुपी में पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी सदैव लोगों को मन मस्तिष्क में रहेंगे और उन्हें प्रकाशित करते रहेंगे। लोगों के लिए वह सदैव पथ प्रदर्शक बने रहेंगे। आध्यमिकता एवं सेवा के शक्तिपुंज के रुप में उन्होंने सदैव न्यायपूर्ण एवं सदभावपूर्ण समाज के लिए काम किया। ओम शांति” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री गांधी ने एक ट्वीट में कहा , “ उडुपी में पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी के निधन के समाचार से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदना दुनिया भर में फैले उनके अनुयायियों के साथ हैं। ओम शांति” कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मठ जानकर उनके अंतिम दर्शन किये और शोक व्यक्त किया है। स्वामीजी के निधन पर राज्य तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
रविवार, 29 दिसंबर 2019
पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें