पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 दिसंबर 2019

पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन

visheswar-tirth-swami-passes-away
उडुपी, 29 दिसंबर, कर्नाटक में पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ स्वामी का रविवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और काफी लंबे अर्से से अस्वस्थ चल रहे थे। सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उन्हें 20 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से वह गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में थे। डॉक्टरों ने शनिवार को कहा था कि श्री तीर्थ की हालत गंभीर है और उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सेवा और आध्यात्मिकता का शक्तिपुंज बताया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा , “ उडुपी में पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी सदैव लोगों को मन मस्तिष्क में रहेंगे और उन्हें प्रकाशित करते रहेंगे। लोगों के लिए वह सदैव पथ प्रदर्शक बने रहेंगे। आध्यमिकता एवं सेवा के शक्तिपुंज के रुप में उन्होंने सदैव न्यायपूर्ण एवं सदभावपूर्ण समाज के लिए काम किया। ओम शांति” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री गांधी ने एक ट्वीट में कहा , “ उडुपी में पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी जी के निधन के समाचार से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदना दुनिया भर में फैले उनके अनुयायियों के साथ हैं। ओम शांति” कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मठ जानकर उनके अंतिम दर्शन किये और शोक व्यक्त किया है। स्वामीजी के निधन पर राज्य तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: