सोमवार को धनबाद की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, लेकिन कोयलांचल में अचानक आए बदलाव से मतदान में खलल पड़ सकता है. अगर सोमवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का रहा तो मतदान प्रतिशत में कमी होने की संभावना बढ़ सकती है.
धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) कोयलांचल की सभी 6 विधानसभा सीटों पर 16 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होना है. लेकिन मौसम ने यहां अचानक करवट ले ली है. दिन भर धूप नहीं निकला और बादल छाए रहे और बारिश भी हो रही है. अगर सोमवार को भी मौसम इसी तरह का रहा तो मतदान प्रतिशत में कमी होने की संभावना बढ़ सकती है. ऐसे में ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि समय निकालकर मतदान केंद्रों पर जरूर पहुंचे.देखें पूरी खबरकोयलांचल के मौसम में आया बदलाव शनिवार से ही धनबाद के आसमान में बादल मंडराने लगे थे, जिले के कुछ हिस्से में बारिश भी हुई. लेकिन रविवार सुबह से ही बादल छाए रहे और अंधेरा सा छा गया. रविवार को दिन भर लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए. बारिश की बूंदा-बांदी के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश भी हुई. सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा और अगर कल भी इसी प्रकार मौसम रहा तो मतदान प्रतिशत में कमी होने की संभावना भी नजर आ रही है. हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि मतदाता काफी जागरूक हो गए हैं ऐसा नहीं है कि दिन भर बारिश होगी. जब भी थोड़ी देर के लिए भी बारिश रुकेगी तो मतदान केंद्रों में लोग पहुंचेंगे और मतदान करेंगे. मतदान के दिन सभी जगह छुट्टी हो जाती है, कुछ लोग इसे छुट्टी के तौर पर लेकर घर पर बैठकर आनंद उठाते भी नजर आते हैं. अगर बारिश हुई तो यह संभव है कि मतदान प्रतिशत कम हो सकता है. मतदान लोगों का अधिकार है और एक स्वच्छ और स्वस्थ सरकार के लिए मतदान जरूरी है. ईटीवी भारत की मतदाताओं से अपील है कि कुछ भी हो समय निकालकर मतदान केंद्रों तक जरूर पहुंचें और मतदान करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें