वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गईदेशी, विदेशी, कंपोजिट शराब दुकानों पर लगाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी पोस्टर
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज बिष्टुपुर स्थित रिगल मैदान चौराहा एवं वोल्टास गोलचक्कर के पास वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं पुलिस उपाधीक्षक-यातायात शिवेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान बिना हेल्मेट पहने दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उनसे यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। वाहन चालकों को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने एवं आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल से सड़क पर वाहन चलाते समय उनका जीवन सुरक्षित रहेगा तथा किसी भी अनहोनी की घटना के समय ये सुरक्षा उपकरण उनके जीवन बचाने के काम आएंगे। मौके पर दो पहिया वाहन के डिक्की में हेल्मेट रखकर वाहन चला रहे चालकों को हेल्मेट पहनाया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे हेल्मेट गाड़ी की डिक्की में ना रखें बल्कि उसका उचित इस्तेमाल करें। सभी वाहन चालकों से अपील की गई कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय गति सीमा का भी अवश्य ध्यान रखें। उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर उत्पाद विभाग द्वारा सड़क सुक्षा सप्ताह के तहत सभी देशी, विदेशी और कंपोजिट शराब दुकानों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु *पोस्टर लगाया गया है। वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी अपील की जा रही है।
जागरूकता से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी- जिला परिवहन पदाधिकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत व्यापक तौर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। इसी क्रम में 17 जनवरी 2020 को प्रात: 8 बजे साक्ची गोलचक्कर से जुबली पार्क गेट नंबर 1 तक रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें व्यवसायिक संगठन, सामाजिक संगठन, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजनों को रन फॉर सेफ्टी में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि रन फॉर सेफ्टी में भाग लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जिला प्रशासन का संदेश पहुंचायें जिससे बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें। गौरतलब है कि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर प्रतिदिन अलग–अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न प्रखंडों में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से आडियो – वीडियो क्लिप द्वारा यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा संबंधित संदेशों को दिखाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें