जमशेदपुर (प्रमोद कुमार झा) सरायकेला पुलिस ने 3 जनवरी को निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुए लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इससे जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिला पुलिस को एक बार फिर कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 3 जनवरी को निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुए 70 हजार रुपए लूटकांड का खुलासा करते हुए मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सरायकेला के आमदा ओपी क्षेत्र में 4 जनवरी को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के दफ्तर से वापस लौटने के क्रम में पहले से घात लगाए चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तकरीबन 70 हजार रुपए मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे. इधर, इस घटना के बाद सरायकेला एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर एसडीपीओ ने विशेष जांच दल का गठन किया. जिसके बाद गठित दल ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर मामले के मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. लूटकांड मामले के चारों अभियुक्तों ने हथियार के बल पर इस लूटकांड को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल समेत पांच जिंदा गोली और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. इधर पुलिस ने लूटे गए 70 हजार में से 19 हजार रुपए 4 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है.
सोमवार, 13 जनवरी 2020
Home
अपराध
जमशेदपुर
झारखण्ड
जमशेदपुर : लूटकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, तीन जनवरी को फाइनेंसकर्मी से हुई थी लूट
जमशेदपुर : लूटकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, तीन जनवरी को फाइनेंसकर्मी से हुई थी लूट
Tags
# अपराध
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें