नयी दिल्ली, 22 जनवरी, देश के छह नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार हज़ार 371 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पत्रकारों को बताया कि अरुणाचल, नगालैंड, पुड्डुचेरी, मिजोरम, मेघालय, दिल्ली आदि में इन संस्थानों के स्थायी परिसर खोले जा रहे। पहले हर एनआईटी के लिए 250-250 करोड़ यानी कुल 1500 करोड़ रुपये का बजट था जिसे बढ़ाकर अब चार हज़ार 371 करोड़ रुपए 90 लाख कर दिया गया है। इनका निर्माण कार्य तो 2009 में ही शुरू किया गया था पर भूखंड न मिलने एवं अन्य तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। इनमें पढ़ाई 2010-11 में अस्थायी परिसर शुरू हुई थी। अब स्थायी परिसर 2021-22 में शुरू हो जाएंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन परिसर में 6320 छात्र दाखिला ले सकेंगे।
बुधवार, 22 जनवरी 2020
छह नए एनआईटी स्थायी परिसरों के निर्माण के लिए 4371 करोड़ की मंजूरी
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें