जयपुर, 11 जनवरी, राजस्थान में इस साल हज यात्रा के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन मिले हैं और यात्रा के लिए ऑनलाइन कुर्रा (लॉटरी) निकालने का काम शनिवार को यहां हुआ। सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी । सरकारी प्रवक्ता के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद ने शासन सचिवालय में आनलाइन लॉटरी निकालने की शुरुआत की। इस अवसर उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए कुल 8241 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें सामान्य वर्ग के 7631 और आरक्षित वर्ग के 580 आवेदक हैं । उन्होंने बताया कि शनिवार को कुल 4749 हाजियों का कुर्रा निकाला गया है। मंत्री ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष अधिकतम आवेदकों को हज यात्रा पर राजस्थान से भेजा जाए। उन्होंने बताया कि हज यात्रा 2020 के लिए एक टीम का गठन भी किया जाएगा ताकि हज यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके और उनका सफर खुशनुमा हो ।
शनिवार, 11 जनवरी 2020
हज यात्रा के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन मिले
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें