मुंबई 14 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे ) के आइकॉनिक 'पलट' मोमेंट को रीक्रिएट किया है। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'खाली पीली' के शूट में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के वई में हो रही है। फिल्म के सेट पर वह अच्छा समय बिता रही हैं। अनन्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ और फोटो शेयर की है। बैकग्राउंड में खेत नजर आ रहा है। वह डार्क ब्लू टैंक टॉप, डेनिम शॉर्ट्स और स्लाइडर्स के साथ दिख रही हैं। अनन्या ने पोज देने के अलावा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक 'पलट' मोमेंट को भी रीक्रिएट किया। अनन्या ने कहा था कि वह एक इंटेंस रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रही थीं और 'खाली पीली' वैसी ही है। उन्होंने कहा था कि उन्हें ईशान खट्टर के साथ काम करके काफी मजा आया। उन्होंने बताया था कि पूरी फिल्म में रात के सीन्स ज्यादा हैं, ऐसे में उनके लिए रात में शूट करना भी एक चैलेंज था। यह फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी।
मंगलवार, 14 जनवरी 2020
अनन्या पांडे ने रीक्रिएट किया डीडीएलजे मोमेंट
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें