नयी दिल्ली, 11 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मुफ्त सुविधाएं देने की नीति की आलोचना करने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भ्रष्टाचार में शामिल होने के बजाय लोगों को सुविधाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, दवाएं और बस यात्रा की सुविधा का विरोध कर रही है। हमने दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं पैसे बचाकर दिए हैं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते।’’ केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, दवा, बस यात्रा का विरोध कर रही है। हमने भ्रष्टाचार का पैसा बचाकर अपनी दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं दी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा भाजपा से सवाल है- क्या जनता का पैसा चोरी करना ठीक है या चोरी बंद करके उस पैसे से जनता को मुफ्त सुविधाएं देना ठीक है?” उल्लेखनीय है कि आप दावा कर रही है कि भाजपा दिल्ली सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के खिलाफ है और अगर वह अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता में आती है तो इन नीतियों को बंद कर देगी।
शनिवार, 11 जनवरी 2020
‘‘आप’’ भ्रष्टाचार में शामिल होने के बजाय लोगों को सुविधाएं दी : केजरीवाल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें