जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जयनगर थाना पुलिस ने भोगी यादव , अकोन्हा बॉर्डर निवासी एक शराब माफिया जो शराब तस्करी करता और करवाता था। उसे गिरफ्तार किया गया। चोरी की तीन बाईक के साथ। तीनो बाईक चोरी है बाईक और no प्लेट के साथ छेड़छाड़ भी की गई है। गिरफ्तारी बॉर्डर क्षेत्र के इनरवा के समीप बलडीहा से गिरफ्तार किया। तीन अपराधी थे जिसमें दो भागने में सफल रहा। भोगी यादव पर आधे दर्जन मामले हैं जिसमे इसकी तलाश थी। कुछ दीन पूर्व एक गैंग भी बनाया हैं जो लूटपाट का कार्य करता हैं। यह गिरोह कुछ दिन पूर्व यूनियन टोल के समीप पिस्टन सटा कर एक मछली व्यपाड़ी के साथ लूट पाट की गई थी जिससे बाईक और रुपये की छिनतई कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले के उदभेदन को लेकर विशेष टीम का गठन जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एस एन सारंग के नेतृत्व में बनाया गया था। विशेष टीम में बासोपट्टी के थाना अध्यक्ष इंदल यादव, देवधा थाना अध्यक्ष राज किशोर कुमार, जयनगर रेल जीआरपी विनोद राम शामिल हैं। इसी विशेष टीम के द्वारा इस मामले में कामयाबी टीम को मिली । बांकी मामले को लेकर भोगी यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी। बांकी आरोपियों की पहचान हो गई हैं जो नरार निवासी बैजू यादव, विकास सिंह बताया जा रहा हैं।जिसकी भी गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी हैं। यह जानकारी प्रेस वार्ता कर जयनगर sdpo सुमित कुमार ने दी।
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जयनगर थाना पुलिस ने भोगी यादव , अकोन्हा बॉर्डर निवासी एक शराब माफिया जो शराब तस्करी करता और करवाता था। उसे गिरफ्तार किया गया। चोरी की तीन बाईक के साथ। तीनो बाईक चोरी है बाईक और no प्लेट के साथ छेड़छाड़ भी की गई है। गिरफ्तारी बॉर्डर क्षेत्र के इनरवा के समीप बलडीहा से गिरफ्तार किया। तीन अपराधी थे जिसमें दो भागने में सफल रहा। भोगी यादव पर आधे दर्जन मामले हैं जिसमे इसकी तलाश थी। कुछ दीन पूर्व एक गैंग भी बनाया हैं जो लूटपाट का कार्य करता हैं। यह गिरोह कुछ दिन पूर्व यूनियन टोल के समीप पिस्टन सटा कर एक मछली व्यपाड़ी के साथ लूट पाट की गई थी जिससे बाईक और रुपये की छिनतई कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले के उदभेदन को लेकर विशेष टीम का गठन जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एस एन सारंग के नेतृत्व में बनाया गया था। विशेष टीम में बासोपट्टी के थाना अध्यक्ष इंदल यादव, देवधा थाना अध्यक्ष राज किशोर कुमार, जयनगर रेल जीआरपी विनोद राम शामिल हैं। इसी विशेष टीम के द्वारा इस मामले में कामयाबी टीम को मिली । बांकी मामले को लेकर भोगी यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी। बांकी आरोपियों की पहचान हो गई हैं जो नरार निवासी बैजू यादव, विकास सिंह बताया जा रहा हैं।जिसकी भी गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी हैं। यह जानकारी प्रेस वार्ता कर जयनगर sdpo सुमित कुमार ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें