राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल बिहार में शानदार सफल रहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 जनवरी 2020

राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल बिहार में शानदार सफल रहा

केंद्र एवं राज्य सरकार के दफ्तरए औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बैंक.ऑटो .ट्रक. बस सेवाएं भी बंद रही।

bharat-band-effective-in-bihar
पटनाए 8 जनवरी  (आर्यावर्त संवाददाता) देश के मजदूर संगठनों द्वारा आहूत आज 8 जनवरी के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को बिहार में पुरजोर समर्थन मिला और पूरे बिहार में बंदी जैसी स्थिति रही। बिहार के सभी जिलों में मजदूरोंए किसानोंए कर्मचारियोंए सेवा संगठनों के कर्मियों ने पूरी एकता के साथ केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आज के आम हड़ताल को सफल बनाया। सभी जिलों में लगभग केंद्र और राज्य सरकार के दफ्तरए कल. कारखानेए बैंक . बीमाए सेवा क्षेत्र के कार्यालय बंद रहे। बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी एवं थर्मल पावर बंद रहा। पटना का लक्की बिस्कुट फैक्टरी एवं छोटे. छोटे कल. कारखाने भी बंद रहे। बंद में भाकपा के नेता और कार्यकर्ता भी सभी जगहों पर बंद के समर्थन में जुलूस निकाला। आम हड़ताल मजदूरों के जुड़े मुद्दों के साथ-साथ नागरिकता संशोध्न कानून, एन.आर.सी. और एन.पी.आर के सवालों को लेकर किया गया। देश के 200 से ज्यादा किसान संगठनों के नेता एवं कार्यकत्र्ता, समर्थकों ने भी आम हड़ताल एवं बंद में शामिल हुए। बंद में दरभंगा के जीवछ छतवन में एन एच पर आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ पटना में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी हुई। मध्ुबनी, दरभंगा एवं खगड़िया के परवता में भी गिरफ्तारी हुयी। पटना में सुबह 8रू00 बजे से ही मजदूरोंए आशाए आंगनवाड़ी कर्मचारियों का जत्था एटक के नेतृत्व में सड़कों पर मार्च करने लगा और 12रू00 बजे से तमाम श्रमिक संगठन डाक बंगला चौराहा को घेर लगभग 3 घंटे तक जाम रखा। बंद में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;भाकपाद्ध के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने हड़ताल और बंद को शानदार सफल बताया और इसकी सफलता के लिए तमाम मजदूर संगठनोंए कर्मचारी संगठनोंए सेवा संगठनों के कर्मियों कोए विद्यार्थी संगठनों और ट्रेड यूनियनों एवं किसान संगठनों को बधाई दी। इसके साथ इस संघर्ष को सरकार की नीतियों में बदलाव और सत्ता से मोदी . शाह की सरकार को बेदखल करने तक जारी रखने का आह्वान कियाए साथ ही आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और पटना में विद्यार्थियों पर आरपीएफ के जरिए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को केंद्र प्रायोजित द्वेष पूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि ऐसी कार्रवाइयों को देश का मजदूर आंदोलन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: