बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में आर्ट्स संकाय में टॉप करने वाली रोहिणी रानी की मौत सड़क हादसा में दिल्ली में
बेतिया,08 जनवरी।आज दिल दहला देने वाली अविश्वसनीय और चौंकाने वाली खबर प्राप्त हुई है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में आर्ट्स संकाय में टॉप करने वाली रोहिणी रानी की मौत सड़क हादसा में दिल्ली में हो गयी। करीब 21 साल की थीं। इस दारूण खबर सुनकर परिजन दिल्ली चले गए। बेतिया के लोग दुखित हो गए हैं। बेतिया जिले का नाम रोशन करने वाली रोहिणी रानी बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में आर्ट्स संकाय में टॉप करने के बाद ग्रेजुएशन करने दिल्ली चली गयी थीं। रोहिणी रानी ने 463 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल की थी। रोहिणी एक सामान्य परिवार से आती हैं। टॉपर ने अपनी सफलता के बारे में बताया था कि उसने कोई कोचिंग या ट्यूशन क्लास नहीं ली। वह सेंट टेरेसा गर्ल्स हाई स्कूल, के शिक्षकों मार्गदर्शन और स्कूल के नोट्स से ही पढ़कर उन्होंने टॉप किया है। रोहिणी की मां एक आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं और उनके पिता एलआईसी एजेंट हैं। रोहिणी और उनके परिजन इस कामयाबी से बेहद खुश थे। आज दोनों का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं पायल कुमारी,मनीषानीलमा मणि,किरण साहू,राजकुमारी यादव,मेघा चौरसिया, दीक्षा श्रीवास्तव, नीतू सिंह,अनुराग चतुर्वेदी आदि को यकीन नहीं हो रहा है कि होनहार रोहिणी रानी बिछुड़ गयी हैं। मन को शांतकर दुख व्यक्त कर रहे हैं।बिहार टॉपर को बिहार की ओर श्रद्धांजलि प्राप्त हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें