दिल्ली में नहीं जीतेगी भाजपा : सचिन पायलट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जनवरी 2020

दिल्ली में नहीं जीतेगी भाजपा : सचिन पायलट

bjp-will-not-win-delhi-sachin-pilot
जयपुर, 27 जनवरी, कांग्रेस के युवा नेताओं की अग्रणी पांत में शामिल राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मानना है कि भारत की जनता समय आने पर सही फैसला करती है और उन्हें देश के मतदाताओं की ‘समझ’ पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव में नहीं जीतेगी। पायलट ने यहां चल रहे जयपुर साहित्योत्सव में रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संशाधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से संवाद करने की ‘कम मंशा’ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और उसकी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई मंशा नहीं दिखती है और ऐसी कोई ताकत भी नहीं है जो देश चला रहे लोगों को इस बात के लिए बाध्य करे कि वे कम से कम उन (आंदोलनकारी) लोगों तक जाएं उनसे संवाद करें। आप अपने बुरे से बुरे दुश्मनों से तो बात कर सकते हैं लेकिन आप उन लोगों से बात नहीं कर सकते जो इस देश के नागरिक हैं, आपके कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने आपका समर्थन किया है।’’  पायलट जेएलएफ के ‘द डेमोक्रेसी इंडेक्स’ सत्र में भाग ले रहे थे।  उन्होंने कहा कि नैतिक रूप से, संवैधानिक और सामाजिक रूप से सरकार का यह दायित्व है कि वह उन लोगों से संपर्क करे, उनसे संवाद करे जो खुद को अलग थलग महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह धर्म, जाति या भाषा की बात नहीं है। जब आप कहते हैं कि हम लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार हैं ... तो इसका मतलब है कि आप उन लोगों के लिए भी जवाबदेह हैं जिन्होंने आपको वोट नहीं दिया।’’  पायलट ने कहा कि किसी निर्वाचित सरकार के लिए मतदाता ही जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम अच्छा नेतृत्व चाहते हैं। हम चाहते हैं कि लोग वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दें। हम सहानुभूति, करुणा, जवाबदेही चाहते हैं और मेरी मानिए, भारत के लोग मुझसे और मंचासीन आप सब से अधिक सयाने हैं। वे समय आने पर सही काम करते हैं।’’  पायलट ने कहा, ‘‘यह अंततः उस व्यक्ति के बारे में है जो मतदान करता है। झारखंड में लोगों ने भाजपा के लिए बटन नहीं दबाया, क्यों? दिल्ली में भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी, क्यों? क्योंकि यह मतदाता की समझदारी है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: