बिहार : साइकिल से नाप दिए डगर, पहुंचे वाल्मीकि नगर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जनवरी 2020

बिहार : साइकिल से नाप दिए डगर, पहुंचे वाल्मीकि नगर

bycycle-rally-bihar
पटना,15 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा घोषित मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारियों की समीक्षा को कड़ाके की ठंड एवं अपरिहार्य कारणों के परिणाम स्वरूप साइकिल रैली के टूर में संशोधन कर दिया गया। तो मंगलवार को कड़ाके की ठंड की परवाह किए जल-जीवन-हरियाली अभियान का जुनून सवार साइकिल से डगर नापकर पहुंचे वाल्मीकिनगर। हर विध्न पर भारी पड़ा प्रतिभागियों का उत्साह ।जिला प्रशासन,पश्चिम चम्पारण द्वारा किया गया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुआ है साइकिल रैली का आयोजन।कड़ाके की ठंड एवं कुहांसे के बावजूद प्रतिभागियों का उत्साह देखते बना।उन्होंने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान की सफलता के लिए वाल्मीकिनगर तक शीघ्र ही आयोजित होगी साईकिल रैली।यह भव्य साइकिल रैली का सफलतापूर्वक आयोजन है। स्थानीय विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेतिया से आरंभ हुए साइकिल रैली में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने कहा कि एक दिवसीय साइकिलिंग कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन के विषय पर जन जागरूकता बढ़ाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक अपील पर रैली में भाग लेने के लिए अपना पंजीयन करा और ठंड की परवाह भी नहीं किये। साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही जिलाधिकारी ने बेतिया से लौरिया प्रखंड कार्यालय तक की दूरी स्वयं साईकिल चलाकर तय की। इस दौरान बेतिया से लौरिया तक एनएच- 727 पर जगह-जगह लोगों एवं स्कूली बच्चों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। इसके पूर्व गुब्बारा गुच्छ छोड एवं हरी झंडी दिखाकऱ साईकिल रैली प्रारंभ की गयी जहां अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, परीक्षयमान वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अरूण कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। साइकिल रैली के दौरान बेतिया से निकलकर लौरिया तक सबसे पहले पहुंचने वाले श्री अफरोज आलम हैं। द्वितीय स्थान पर श्री साहेब आलम एवं श्री मनोरंजन कुमार तृतीय स्थान पर रहें। जिला प्रशासन द्वारा इन्हें मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  रैली के समापन स्थल प्रखंड कार्यालय परिसर, लौरिया में जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में आप सभी का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर तक शीघ्र ही साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा। लौरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में साईकिल रैली में पंजीयन कराये सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीओ, नरकटियागंज, श्री चंदन चैहान, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्तागण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: