चंडीगढ़, एक जनवरी, वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाली कुछ यूनियनों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को यहां प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी यहां सेक्टर 17 में एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ और ‘सिटिजंस अगेंस्ट डिवाइड’ जैसे नारे लिखे थे। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए घोषणा की कि वे अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं दिखाएंगे। प्रदर्शनकारियों में शामिल मंजीत सिंह ने कहा, ‘‘हमने एक आंदोलन शुरू किया है जिसे ‘कागज नहीं दिखाएंगे’ नाम दिया गया है। यह हमारी अपनी सरकार के खिलाफ एक असहयोग आंदोलन होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अस्वीकार्य है कि लोगों से नागरिकता साबित करने के लिए कागजात दिखाने के लिए कहा जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली सरकार है जो अपने ही लोगों के खिलाफ जा रही है।’’ कांग्रेस नीत पंजाब सरकार ने कहा था कि वह राज्य में सीएए लागू नहीं होने देगी।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
चंडीगढ़ में सीएए, एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें