मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जिला सड़क समिति के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में शिविर आयोजित कर वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच किया गया। साथ ही उपस्थित सभी वाहन चालकों को अग्निशमन यंत्र के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में कुल 114 वाहन चालकों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि वाहन चालकों का आंख और स्वास्थ्य जांच होना सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद जरूरी है। वाहन के साथ साथ वाहन चालक का फिट रहना जरूरी है। तभी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि आज चलंत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर वाहनों का ऑन स्पॉट प्रदूषण जांच किया गया। अब जिला में 28 से अधिक वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कार्यरत हैं। मौके पर उपस्थित पब्लिक ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर ने कहा कि भारी वाहन के चालक का स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच एक सराहनीय कदम है। एशोसिएशन इस ओर प्रयासरत है को ज्यादे से ज्यादे वाहन चालक को इस शिविर से लाभ मिल सके।
सोमवार, 13 जनवरी 2020
मधुबनी : जिला सड़क समिति के द्वारा शिविर आयोजित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें