जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना से जुड़ने का सुनहरा मौका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 जनवरी 2020

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना से जुड़ने का सुनहरा मौका

उपायुक्त से मुलाकात कर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर ने भर्ती प्रक्रिया से कराया अवगतवीडियो संदेश जारी कर उपायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने का दिया संदेश
chance-to-youth-to-join-air-force
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय वायुसेना ने 2021 के intake 01 के लिए एयरमैन भर्ती(STAR Online Exam) हेतु पंजीकरण खोल दिया है। पंजीकरण की तारीखें 02 से 20 जनवरी 2020 तक हैं। ऑनलाइन परीक्षा की तारीखें 19 से 23 मार्च 2020 तक हैं। इस संबंध में आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला से वायुसेना के विंग कमांडर रवि अहलावत ने मुलाकात कर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से अवगत कराया जिसपर उपायुक्त ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना से जुड़ने का सुनहरा अवसर है। उपायुक्त ने वीडियो संदेश जारी कर पूर्वी सिंहभूम जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में युवा इस प्रतियोगिता में भाग लें एवं भारतीय वायुसेना से जुड़ें। उन्होने कहा कि भारतीय वायुसेना का इतिहास हमें गौरवान्वित करता है, ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भारतीय वायुसेना से जुड़ने के इस अवसर का लाभ लेना चाहिए।

भारतीय वायुसेना से जुड़ने हेतु अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नवत हैं- 
 पात्रता मानदंडों कुल अंकों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 है और अंग्रेजी में 50% अंक(विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें) जन्म तिथि 17 जून 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच है। दोनों दिन सम्मिलित हैं  इच्छुक उम्मीदवारों को www.airmenselection.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना है। वहीं लिंक www.careerindianairforce.cdac.in पर भी उपलब्ध है। इस विषय पर किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार 011-25694209/25699606 पर केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं या casbiaf@cdac.in पर ईमेल कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन भरने पर सहायता के लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 020-25503105/  *28503106 पर संकपर्क कर सकते है

कोई टिप्पणी नहीं: