चुहड़ी,06 जनवरी. ईसाइयों का महान पर्व है किसमस. राजाओं का राजा प्रभु येसु ख्रीस्त का जन्म बालक येसु के रूप में गोशाला में हुआ. उनके पालक माता मां मरियम और पिता संत जोसेफ हैं.दोनों मध्यम वर्ग के इंसान हैं.इनलोगों की लघु प्रतिमा बनाकर गोशाला में रखा जाता है.इसे क्रीब भी कहते हैं. इसे चर्च और घरों मे भी बनाया जाता है. बताते चले कि चुहड़ी पल्ली की 250 वीं स्थापना जयंती के आलोक में माँ मरियम यूथ कमिटी ने निर्णय लिया कि बड़ा गोशाला बनाया जाएं. तब कमिटी के अध्यक्ष - सन्नी संजय,सचिव - शुभम प्रदीप , सह सचिव समीर संजय ,कोषाध्यक्ष - शिखा राजन, विकाश सामुएल, और अभिषेक क्लारेंस ने मिलकर बैठक की और गोशाला निर्माण किए. माँ मरियम यूथ कमिटी के अध्यक्ष सन्नी संजय ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.आज रात में भी वर्षा हुई है.इस बेमौसम बारिश की मार से गोशाला बच नहीं रहा था.गोशाला को ऊपर से पंडाल से ढंक दिया गया.रेन फ्रूप पंडाल नहीं बनने के कारण बरसाती पानी पंडाल के ऊपर जमा हो गया.पंडाल पर जल जमाव होने से पंडाल रिझने लगा . यह डर सताने लगा कि कहीं गोशाला खराब न हो जाए.तो इसकेआलोक में मां मरियम यूथ कमिटी ने निर्मित बड़ा गोशाला को खोलने की शुरुआत कर दी. हो गयी है.पूरा गोशाला चुहड़ी के यूथ के द्वारा बनाया गया है. यूथ ही गोशाला खोलकर हटा रहे हैं.
सोमवार, 6 जनवरी 2020
बिहार : बेमौसम बारिश ने माँ मरियम यूथ कमिटी को बड़ा गोशाला खोलने को किया मजबूर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें