मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान मधुबनी जिला मुख्यालय के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच भूकंप विषय पर नारा लेखन, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं लघु नाटक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रभारी अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, नसीम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्य एस0डी0आर0एफ0 के इंस्पेक्टर श्री दुर्गानंद एवं श्री रमण प्रसाद सिंह, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, मधुबनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में अंशिका सिंह को प्रथम, ऋतु भंडारी को द्वितीय प्रतिभा यसु को तृतीय, नारा लेखन प्रतियोगिता में नंदनी को प्रथम, आरित्री करण को द्वितीय एवं ऋषभ कुमार सिंह को तृतीय चित्रकला प्रतियोगिता में अब्दुल बारी को प्रथम, ज्योत्सना सिंह को द्वितीय, निशा कुमार एवं सारा प्रवीण को तृतीय वाद विवाद प्रतियोगिता में आरित्री करण को प्रथम, यश को द्वितीय एंव रितु भंडारी को तृतीय तथा लघु नाटक में मुस्कान कुमारी एवं अन्य को प्रथम तथा अनुराधा कुमारी एवं अन्य को द्वितीय स्थान पर चयनित किया गया। सभी चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर श्री दुर्गानंद, इंस्पेक्टर एस0डी0आर0एफ0, मधुबनी के द्वारा भूकंप से बचाव आदि के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
शनिवार, 25 जनवरी 2020
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
मधुबनी : भूकंप सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें