कांग्रेस, आप ने राजनीतिक लाभ के लिए कराए दंगे : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जनवरी 2020

कांग्रेस, आप ने राजनीतिक लाभ के लिए कराए दंगे : अमित शाह

congress-aap-make-riots-amit-shah
नयी दिल्ली पांच जनवरी , भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर लोगों को गुमराह कर राजनीतिक लाभ के लिए दंगे कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि राजधानी के लोगों को विधानसभा चुनाव में केजरीवाल सरकार को सत्ता से बाहर कर इसका जवाब देना चाहिये । श्री शाह ने यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी वाड्रा और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता कानून पर लोगों को राजनीतिक लाभ के लिए गुमराह कर दंगे कराने का काम किया । उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में 60 माह चलने वाली सरकार चुनने का अनुरोध करते हुए सवाल किया कि क्या वे दंगे कराने वाली सरकार चाहते हैं । श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से नागरिकता कानून बना है और इसे संसद की मंजूरी मिली है । इससे किसी की नागरिकता समाप्त नहीं होगी बल्कि पाकिस्तान , बंगलादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर आये लोगों को नागरिकता मिलेगी । श्री मोदी ने नागरिकता मुद्दे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वादा पूरा किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा रैली , बैनर , पोस्टर और होर्डिंग से चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वह मोहल्ला - मोहल्ला जाकर बैठक करेगी तथा लोगों के घर - घर जाकर उनसे संपर्क करेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने , तीन तलाक और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया है जबकि तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार किया जाता था और उनके मानवाधिकार का हनन होता था । अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थल पर करोड़ों लोगों के भव्य राम मंदिर के निर्माण की इच्छा है । 

कोई टिप्पणी नहीं: