सरकारी संरक्षण में जेएनयू के छात्रवासों में गुंडों का हिंसा का नंगा नाच : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 जनवरी 2020

सरकारी संरक्षण में जेएनयू के छात्रवासों में गुंडों का हिंसा का नंगा नाच : कांग्रेस

congress-concern-to-jnu-violence
नयी दिल्ली, 05 जनवरी, कांग्रेस ने जवाहर लाल नहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)में छात्रों के साथ मारपीट पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि गुंडे कई छात्रवासों में घुसकर हिंसा का नंगा नाच कर रहे हैं लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रविवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि गुंडे कावेरी, पेरियार, साबरमती आदि छात्रवासों में घुसकर हिंसा कर रहे हैं। महिला छात्रावास में घुसकर जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को बुरी तरह पीटा गया है उन्होंने कहा कि गुंडे किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। वे मुँह पर कपड़े बांधकर छात्रवासों के भीतर घुसकर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं। छात्रों और अध्यापकों को पीटा जा रहा है और उनके सामानों को तोड़ा जा रहा है। श्री सुरजेवाला ने इन हमलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा ,“मोदी जी और अमित शाह जी की आख़िर देश के युवाओं और छात्रों से क्या दुश्मनी है? कभी फ़ीस वृद्धि के नाम पर युवाओं की पिटाई, कभी सविंधान पर हमले का विरोध हो तो छात्रों की पिटाई। आज जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंसा का नंगा नाच हो रहा है और वो भी सरकारी संरक्षण में।” 

कोई टिप्पणी नहीं: