जम्मू, एक जनवरी , कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने भारत में घुसपैठियों और आतंकवादियों को भेजने को लेकर बुधवार को पाकिस्तान की निंदा की और सीमा के आसपास रहने वाले लोगों से राजौरी में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान में हरसंभव सहयोग करने की अपील की। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप नये साल के पहले दिन सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ नाकाम कर दी लेकिन दो जवान शहीद हो गये। दो सैनिकों की शहादत पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा, ‘‘ हमारे सैनिकों के नि:स्वार्थ बलिदान ने हमेशा ही निर्दोष नागरिकों को आतंकवादियों से बचाया है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नौशेरा सेक्टर में शेरी बेल्ट के खेरी गुन्नी इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति चिंता का विषय है।’’ आतंकवादियों का सफाया करने में सेना और पुलिस के बीच तालमेल की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस नेता ने स्थानीय लोगों से सुरक्षाबलों को उनके अभियान में हरसंभव सहयोग करने की अपील की। उन्होंने इस बात को लेकर भी पाकिस्तान की कड़ी निंदा की कि वह बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन करता है और इस तरह आतंकवादियों को भारत में घुसाने में मदद पहुंचाने के लिए उन्हें आड़ प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों और सीमा पर रहने वाले बहादुर लोगों ने पाकिस्तान के इस नापाक मंसूबे को हमेशा नाकाम किया है।
गुरुवार, 2 जनवरी 2020
कांग्रेस ने सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में घुसाने को लेकर पाकिस्तान की निंदा की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें