नयी दिल्ली, 18 जनवरी, कांग्रेस और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दिल्ली विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ेगी। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत राजद को चार सीटें दी गई हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस और राजद के बीच चुनावी समझौते के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि दोनों दलों ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव एक साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। इस मौके पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी और पार्टी महासचिव पी सी चाको भी मौजूद थे। यह पूछने पर कि क्या राजद अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी अथवा कांग्रेस के, श्री चोपड़ा ने कहा कि अभी इसका फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी यह फैसला भी नहीं हुआ है कि राजद कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि बिहार में राजद के महागठबंधन का कांग्रेस हिस्सा है। हाल ही में झारंखड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने मिलकर चुनाव लड़ा था । दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव आठ फरवरी को होना है।
रविवार, 19 जनवरी 2020
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-राजद का समझौता
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें