जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल के महिला एवं पुरुष वार्ड प्रसूति वार्ड एवं सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया गया साथ ही मरीजों से अस्पताल पर मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत किया गया। उपायुक्त द्वारा प्रतिदिन देखे जा रहे हैं मरीजों से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को समुचित दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रसूति वार्ड के बाहर आगंतुकों के लिए कुर्सी अथवा बेंच लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया वही शरण अस्पताल के परिसर में खड़े जर्जर वाहनों को वहां से हटाने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया। अस्पताल में गार्ड की नियुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को दिया गया। इसके पश्चात मुसाबनी प्रखंड के केन्दाडीह पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ से उपायुक्त द्वारा केंद्र में डिलीवरी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि केंदादिह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी कराने संबंधी कीसमुचित व्यवस्था है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित एक महिला मरीज में हीमोग्लोबिन की कमी को देखते हुए उपायुक्त द्वारा उक्त महिला का सदर अस्पताल मैं समुचित इलाज करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया । इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डीपीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 8 जनवरी 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त द्वारा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें