65वें नेशनल स्कूल गेम्स के रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में टीम दिल्ली ने जीत ओवरऑल ट्राफी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

65वें नेशनल स्कूल गेम्स के रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में टीम दिल्ली ने जीत ओवरऑल ट्राफी

delhi-won-rope-skeeing
नई दिल्ली।  65वें नेशनल स्कूल गेम्स के रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में दिल्ली के खिलाडियों ने ओवर ऑल ट्राफी जीत कर अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखा। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के चल रही रोप स्किपिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी स्किपर्स खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कड़ी चूनौती प्रतिद्वंद्वी खिलाडियों को दी। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों भारत में रोप स्किपिंग खेल की फाउंडर संस्था रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता निर्देश शर्मा,दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश त्यागी,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल मीडिया प्रभारी एवं दिल्ली के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार निर्भय,रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष जी.पी.सी शेखर राजू ने मैडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार त्यागी कहा की बच्चों को सम्मानित करते हुए अच्छा लग रहा है क्योंकि यही देश का उज्जवल भविष्य हैं। खेल के मैदान से प्रशासन के शिखर तक अनुशासन जरुरी है और अनुशासन खेल और खेल शिक्षक ही सिखाता है। रोप स्किपिंग खेल के बारे में जितना मुझे ज्ञान था वह कम था आज यह खेल भारत में नहीं बल्कि विश्व में खेला जा रहा है जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर रोप  रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता निर्देश शर्मा ने अपने अतिथ्य संबोधन में कहा कि आप सभी बच्चे बहुत अच्छा खेले लेकिन बिना लक्ष्य के कुछ नहीं मिलता इसलिए आज यह प्रण लेकर जायें कि अगले वर्ष स्कूल गेम्स के रोप स्किपिंग प्रतियोगिता ने नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उन्होंने आयोजन समिति और सहयोगी सभी प्रशिक्षकों,टीम मैनजेर,कोचों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबके प्रयास से इतनाबड़ा आयोजन संभव नहीं था आपने इसको सफल बनाया इस के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर  रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल मीडिया प्रभारी एवं दिल्ली के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार निर्भय ने बताया कि प्रतियोगिता टीम दिल्ली ने कुल 17 स्वर्ण पदक,6 रजत पदक,4 कांस्य पदक जीत का ओवरऑल चैंपियनशिप जीत का अपना कब्ज़ा बरक़रार रखा। उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

कोई टिप्पणी नहीं: