स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज को पद्मविभूषण से सम्मानित करने के लिये केंन्द्र सरकार तथा बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए उनकी याद में उनका एक आदमकद स्थापित कर
पटना, 28 जनवरी। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एस.के.लॉरेंस ने माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है समाजवादी नेता स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज ने की आदमकद प्रतिमा राजधानी में स्थापित करें। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ तथा ईसाई समुदाय स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज को पद्मविभूषण से सम्मानित किये जाने के लिये केंन्द्र सरकार तथा बिहार सरकार को धन्यवाद देता है।हमारा ईसाई समुदाय काफी अरसे से उन्हें इस तरह के सम्मान से नवाजे जाने का इन्तज़ार तथा उम्मीद कर रहा था। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा पूर्व में भी उन्हें सम्मानित कर उनका एक आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिये बिहार सरकार को पत्र लिखा गया था। आज ईसाई समुदाय खुशी तथा धन्यवाद व्यक्त करते हुए पूर्व की तरह यह कामना करता है कि जिस तरह बिहार सरकार ने स्वर्गीय अरुण जेटली जी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही थी।उसी तरह स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज का आदमकद प्रतिमा किसी उचित स्थान पर स्थापित किया जाए,तो उनके लिये बिहार सरकार की तरफ से बहुत बड़ा सम्मान उन्हें प्राप्त होगा।वैसे भी वे आपकी पार्टी तथा पार्टी के वैचारिक सिद्धांतों के अग्रणी नेता थे तथा आपलोगों के लिये गार्जियन स्वरूप थे। अत: हम विश्वास करते हैं कि स्वर्गीय जार्ज फर्नांडीज ने बिहारवासियों तथा देश के लिये जो अविस्मर्णीय कार्य किया है,उसकी याद में तथा बिहार के धरोहर (कर्मठ, समाजसेवी नेता) के रूप में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित कर तथा कोई अन्य यादगार कार्य कर बिहारवासियों को खुशी प्रदान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें