पटना स्टेशन से सुबह 7 बजे मोकामा स्टेशन की ओर प्रस्थान और उसी दिन मोकामा स्टेशन से शाम 6 बजे वापसी पटना स्टेशन तक
पटना,27 जनवरी. स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग जोरशोर होने लगी है.इस बाबत बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने दानापुर डिविजन के महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि पटना स्टेशन से स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को चलाएं ताकि अल्पसंख्यक मोकामा तीर्थालय जा सके.पटना स्टेशन से सुबह 7 बजे मोकामा स्टेशन की ओर प्रस्थान और उसी दिन मोकामा स्टेशन से शाम 6 बजे वापसी पटना स्टेशन तक . मोकामा में 2 फरवरी,2020 को महापर्व दिवस का कार्यक्रम 06:00 बजे से पहला यूखरिस्तीय समारोह,फादर प्रदीप कुमार,ये.स.सहायक पल्ली पुरोहित,मोकामा.07:15 बजे से मध्यस्थ प्रार्थना एवं यूखरिस्तीय समारोह-फातिमा माता सुसमाचार केन्द्र,पटना. 09:30 बजे से बंधनों से छुटकारा एवं चंगाई यूखरिस्तीय समारोह, फादर डॉन बॉस्को,इन्दौर. 12:00 बजे से मां मरियम की तीर्थ यात्रा. 01:00 से मुख्य यूखरिस्तीय समारोह, महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा,ये.स.मुख्य याजक धर्माध्यक्ष सेबास्टियन कल्लुपुरा,पटना के उत्तराधिकारी एवं बक्सर के प्रेरितिक प्रशासक,रायगंज धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा,धर्माध्यक्ष पॉल लिपिक (नेपाल),धर्माध्यक्ष काजीटन फ्रांसिस (मुजफ्फरपुर), धर्माध्यक्ष पीटर सेबास्टियन गोबियस (बेतिया) और सभी पुरोहितों के कर कमलों द्वारा. पल्ली पुरोहित , कैथोलिक चर्च,मोकामा,पटना एवं समस्त मोकामा पल्लीवासी. इस बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने रेलमंत्री इंडिया,पीयूस गोयल ऑफिस,पीएमओ इंडिया,नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को टिवट कर पटना स्टेशन से स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी को चलाएं जाए ताकि अल्पसंख्यक ईसाई मोकामा तीर्थालय जा सके.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें