धनबाद (आर्यावर्त संवाददाता) धनबाद की लड़कियों ने सोमवार को फाइनल में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए फाइनल में धनबाद ने बोकारो को दस विकेट से बुरी तरह धो दिया। जीत की नायिका एक बार फिर उर्मिला रहीं जिसने 10 ओवर के स्पैल में 11 रन देते हुए छह विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द फाइनल चुनी गईं। उर्मिला ने सेमीफाइनल में भी जमशेदपुर के खिलाफ पांच रन पर छह विकेट झटके थे। टॉस बोकारो ने जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी। लेकिन उर्मिला ने 8 रन के टोटल पर ही उसके चार बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया। बोकारो की पूरी टीम 32.2 ओवरों में ही 41 रनों पर ढेर हो गई। सिमरन कौर ने 12 और प्रीति कुमारी ने 9 रन बनाए। उर्मिला के अलावा शिफा हसन ने चार रन पर तीन विकेट लिए। बाद में धनबाद ने 5.5 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 42 रन बना मैच जीत लिया। पुष्पा कुमारी 30 और लक्ष्मी कुमारी 8 रन बनाकर अविजित रहीं।
सोमवार, 27 जनवरी 2020
धनबाद ने अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें