नयी दिल्ली, 03 जनवरी, टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके पहलवान दीपक पुनिया (86 किग्रा) और रवि कुमार दहिया(57) ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया है जबकि दो बार के आेलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के 74 किग्रा वर्ग में जितेंद्र कुमार ने जीत हासिल कर ली। राजधानी के केडी जाधव रेसलिंग इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को हुये ट्रायल में दोनों स्टार पहलवानों ने 17-23 फरवरी तक चलने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिये अपने अपने वर्गों में क्वालीफाई कर लिया। इनके अलावा जितेंद्र (74), सत्यव्रत कादियान (97) और सुमित मलिक (125) ने भी क्वालीफाई कर लिया है। जितेंद्र एशियाई चैंपियनशिप के लिये क्वालीफाई कर सुशील के प्रबल प्रतिद्वंद्वी के रूप में उबर कर सामने आये हैं। जितेंद्र को पिछले साल सितंबर में हुई विश्व चैंपियनशिप के लिये हुये ट्रायल में कड़े मुकाबले में सुशील से हार का सामना करना पड़ा था। जितेंद्र को यदि मार्च में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में उतरना है तो उन्हें रोम के रैंकिंग टूर्नामेंट और दिल्ली में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपना दावा मजबूत करना होगा। लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व के नंबर एक जूनियर पहलवान बने दीपक ने वर्ष 2020 की जबरदस्त शुरूआत करते हुये 86 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में क्वालीफाई कर लिया। उन्होंने ट्रायल में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य विजेता पवन कुमार को पराजित किया। दीपक ने पिछले वर्ष सीनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020
दीपक, रवि ने किया क्वालीफाई, सुशील के वर्ग में जीते जितेंद्र
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें