अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में आए भाकपा नेता दीपांकर भट्टाचार्य, बेनीपट्टी विधायका भावना झा ने कहा पुलिस जबरन नहीं हटाऐ प्रर्दशन कारियो को
- बाबा साहेब के मूर्ति के पास बैठकर संविधान की बात करना कोई गलत नहीं : समीर महासेठ
- पुलिस जबरन हमारी आवाज नहीं दबा सकती : तुल्लाह खान
मधुबनी (रजनीश के झा) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 7 जनवरी से लगातार चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में कल एक नया मोड़ आया संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा स्थल पर बैठे लोगों से सदर एसडीओ एवं सदर डीएसपी अपने पुरे दल बल के साथ पहुंचे तों प्रशासन और आंदोलन कारियो के साथ घंटो भर हाई वोल्टेज ड्रामा चला प्रशासन की ओर से लगातार धरना अस्थल खाली कराने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन प्रर्दशन कारियो ने धरना जारी रखा बाद में प्रशासन के लोगों ने धरना पर बैठे लोगों से मांग पत्र लिया और एक घंटे के अंदर धरना खत्म करने की बात कही गई लेकिन जैसे ही ये खबर बाकी लोगों को मिली हजारों की संख्या में लोग धरना अस्थल पर बैठ गए। अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में आए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा की देश भर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है उसी तरह मधुबनी के क्रांतिकारी नौजवानो ने विगत 7 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना कर रहे हैं मैं इन आंदोलनकारियों को के समर्थन में खड़ा हूं इनके संघर्ष को सलाम करता हूं। साथ ही आम जनमानस को संविधान बचाने की इस लड़ाई को जारी रखने की अपील भी करता हूं। धरना के समर्थन में बेनीपट्टी विधायका भावना झा ने भी पहुंचीं और धरना पर बैठे लोगों के साथ हर विपदा में खड़े रहने का आसवाशन किया नगर विधायक समीर महासेठ ने भी अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में पहुंच कर लोगों संबोधित किया और कहा कि ये कानून देश को बांटने का कानून हैं इसलिए मैं इस काले कानून का विरोध करता है और इस धरना का समर्थन करता हूं। अनिश्चितकालीन धरना के संयोजक तुल्लाह खान ने कहा कि हम अपने इस संघर्ष में देश उन सभी लोगों का स्वागत कर रहे जो देश के संविधान में खड़े हैं धरना की अध्यक्षता कर रहे परवेज हसन दानिश ने कहा कि आज तक लोग नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के समर्थन में आम जनता जाती थी लेकिन मधुबनी की जनता ने साबित कर दिया कि जनता के आंदोलन में नेता को समर्थन करना पर रहा है इस मौके पर समाज सेवी फहीम बकर मुसा शहीदा बानो, राशिद कमाल, तौसीफ, आरजू फैद, ,मजहर कमाल,असलम अंसारी, मोनसी समीउर रहमान, राशिद,असद उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें