मुंबई 27 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी मिस्टर इंडिया अनिल कपूर के साथ काम कर रोमांचित महसूस कर रही है। दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग’ को लेकर चर्चा में है। दिशा ने इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ काम किया है।अनिल कपूर के साथ काम कर दिशा पटानी बेहद रोमांचित हैं। दिशा पटानी ने कहा कि बचपन में अनिल कपूर अभिनीत फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को देखते वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह असल जिंदगी में भी कभी सामने से उन्हें देख पाएंगी। दिशा पटानी ने कहा, “मैं खुद को चिकोटी काट रही थी। मतलब मैं वह लड़की थी जो 'मिस्टर इंडिया' में उन्हें और किस तरह से वह और मोगैंबो बात करते थे इसे बार-बार देखा करती थी। अगला जो हुआ वह ये कि मिस्टर इंडिया मेरे बगल में बैठे हैं और मैं उनके साथ काम कर रही हूं। इतने सालों के बाद भी मेरे मिस्टर इंडिया आज भी बिल्कुल वैसे ही लगते हैं। गौरतलब है कि मोहित सूरी निर्देशित 'मलंग' में अनिल कपूर और दिशा पटानी के अलावा आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू की भी अहम भूमिकायें है।यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।
सोमवार, 27 जनवरी 2020
अनिल कपूर के साथ काम कर रोमांचित है दिशा पटानी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें