खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलई का रद्द होगा लाइसेंस- उपायुक्त
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज डिस्ट्रिक ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलई के आईडी ब्लॉक करने अथवा उनके लाइसेंस को रद्द करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। वहीं सीएससी मैनेजर को 25 जनवरी तक बीएलई का स्कोर कार्ड तैयार करने तथा सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र शुरू करवाने के साथ ही पीएमजी दिशा कार्यक्रम के प्रदर्शन में अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने ई डिस्ट्रिक मैनेजर को सभी सीएससी मैनेजर के कार्यों की प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। उपायुक्त ने डुमरिया प्रखंड के लखाईडिह में मोबाइल टॉवर लगाने का निर्देश बीएसएनएल के पदाधिकारी को दिए। बैठक में अपर उपायुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईपीएस तथा अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें