मधुबनी : डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

मधुबनी : डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

dm-madhubani-meeting-for-road-safty
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :   श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, श्री सुमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कलुआही में दो स्थानों पर साईनेज लगाने हेतु पुनः कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ को निदेश दिया गया। साथ ही दिनांक 11.01.2020 को अपर समाहत्र्ता, मधुबनी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयनित गुड सेमेटेरियन को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मो0 30,000(तीस हजार) रूपये तक व्यय करते हुए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर साईनेज आदि लगायेंगे जिसका भुगतान जिला परिवहन कार्यालय, मधुबनी द्वारा सड़क सुरक्षा मद में प्राप्त आवंटित राशि से किया जायेगा।  उन्होंनें 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में करने तथा उक्त अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के बीच क्रिकेट का फैंसी/फ्रेडली मैच का आयोजन कराने का निदेश दिया गया। पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के सामने सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, मधुबनी को निदेश दिया गया। सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद/नगर पंचायत को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वेक्षण करते हुए दुर्घटना जनित स्थानों का चयन करते हुए उक्त स्थानों पर हाई पावर लाईट लगायेंगे। तथा यातायात प्रभारी, नगर मधुबनी को विधि-व्यवस्था मद से 10 अतिरिक्त गृहरक्षक उपल्ध कराया जायेगा, जिसके माध्यम से वे शहरी क्षेत्र में संचालित होने वाले ई-रिक्सा को रेगुलेट करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पताल चौक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ई-रिक्सा, ऑटो आदि स्टैंड न हो पाये।

कोई टिप्पणी नहीं: