बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव आर्यावर्त में प्रकाशित 'ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक, चमड़ा, टायर,जूता आदि जलाकर शरीर को उर्जा पहुंचा रहे हैं' शीर्षक पर संज्ञान
पटना,01 जनवरी । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाइव आर्यावर्त में प्रकाशित 'ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक,चमड़ा,टायर,जूता आदि जलाकर शरीर को उर्जा पहुंचा रहे हैं' शीर्षक पर संज्ञान लेकर जिलाधिकारी पटना को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से ई-मेल भेजा गया है। बताया जाता है कि पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 1में महादलित उपेक्षित पड़े हुए हैं। जबकि वार्ड नम्बर 1 की वार्ड पार्षद हैं छठिया देवी भी महादलित व सजातीय भी हैं। इस माननीय से मुसहर समुदाय को काफी उम्मीद थी, जो अब नाउम्मीद में तब्दील हो गई हैं। बताते चले कि नेताजी द्वारा दल बदलते रहने के कारण दलबदलू नेताजी तगमा से जुड़ जाते हैं तो उसी तरह तीन बार बाजीतपुर में तीन जगह बदलने से 30 परिवार के लोगों को लोकल लोग उड़ान टोला के नाम से प्रचारित करने लगे। इसे ही मुसहर समुदाय के लोग असली नाम मान लिए हैं। बाजीतपुर से मुनारिक मांझी,बदरी मांझी आदि समेत 30 परिवार दीघा-पटना रेलखंड के किनारे बसने आ गए। सर्वज्ञात है कि आम आदमी 2019 की विदाई और न्यू ईयर 2020 का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। दीघा थानान्तर्गत उड़ान टोला के मुसहर समुदाय के लोग 2019 में जान बचाकर 2020 में जाने के जुगाड़ में हैं।
ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक,चमड़ा,टायर,जूता आदि जलाकर शरीर को उर्जा पहुंचा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें