बिहार : डॉ.राकेश कुमार सिंह का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 जनवरी 2020

बिहार : डॉ.राकेश कुमार सिंह का निधन

dr-rakes-singh-dead
पटना,02 जनवरी. न्यू ईयर का वेलकम करके चिकित्सक व कर्मी पूर्ण उत्साह के साथ महावीर वात्सल्य अस्पताल में आए थे.जैसे ही खबर मिली कि हमलोगों के चहेते डॉ.राकेश कुमार सिंह का निधन हो गया है. अस्पताल में मातम छा गया. अस्पतालकर्मियों के साथ मरीज के परिजन भी गम में डूब गए.असंख्य शिशुओं को मौत के मुंह से बाहर निकाल देने वाले महावीर वात्सल्य अस्पताल पटना के एसोसिएट निदेशक और नवजात शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह खुद मौत के मुंह में समा गए. आज सुबह 02:20 बजे 49 वर्ष की आयु में अपनी बीमारी के चिकित्सा के दौरान मनीपाल हॉस्पीटल बैंगलोर में अंतिम सांस सी.  आनन-फानन में महावीर वात्सलय अस्पताल में डॉ.राकेश कुमार सिंह की आत्मा की शांति हेतु एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. जिसमें श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल भी उपस्थित रहे. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल ने कहा कि डॉ.राकेश के आकस्मिक निधान से पटना के चिकित्सकीय जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है. महावीर वात्सलय अस्पताल के निदेशक डॉ.एस.एस.झा ने कहा कि वे एक अतिप्रशिक्षित एक कुशल नवजात रोग विशेषज्ञ और प्रशासक भी थे जिसकी छाप महावीर वात्सलय अस्पताल के एसोसिएट निदेशक और शिशु रोग विभागाध्यक्ष के समयावधि 14 साल के दौरान छोड़ी थी. महावीर वात्सलय अस्पताल के एसोसिएट निदेशक और शिशु रोग विभाग में अपनी योगदान देने वाले पहले चिकित्सक थे जिन्होंने अप्रैल 2006 में अपनी सेवाये इस अस्पताल को दी थी. महावीर वात्सलय अस्पताल में आयोजित शोक सभा के दौरान अवकाश प्राप्त न्यायाधीश एस.एन.झा, पी.के.सिन्हा, राजेन्द्र प्रसाद,श्री के.पी.वर्मा,श्री जिया लाल आर्य, प्रोफेसर इम्तियाज अहमद,श्री आई.सी. वर्मा,डॉ.रानी इन्दिरा सिन्हा, डॉ.एन.पी. नारायण, श्री एम.डब्लू.ए.अंजुम, श्री आर.डी.यादव, श्री पी.के. अग्रवाल,डॉ.लखीन्द्र प्रसाद अपर निदेशक महावीर वात्सल्य अस्पताल, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा मिश्रा,स्त्री एवं प्रसव रोग विभागाध्यक्ष डॉ.वीणा मिश्रा,सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.यू.सी.इंसर, रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, औषधी विभागाध्यक्ष डॉ.राजेश रंजन, नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ.अभिषेक गोलवारा सहित अन्य चिकित्सक और महावीर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इंस्टीच्यूट और ए.एन.एम. नर्सेज ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: