जम्मू । आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देविंदर सिंह को जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। घटना के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर देविंदर सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की इस सिफारिश को मंजूर कर लिया गया है। वहीं देविंदर सिंह के खिलाफ दर्ज सारे मामलों की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है।
देविंदर सिंह को शनिवार को दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था
वह कुछ दिनों से छुट्टी पर पर था। फिलहाल एनआईए उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अधिकारी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि देविंदर कितने दिनों से आतंकी संगठनों के संपर्क में था। मंगलवार को ही देविंदर को सेवाओं से निलंबित कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर को कई बार आगाह किया था, लेकिन लापरवाही की वजह से डीएसपी देवेंद्र सिंह बार-बार बचता रहा। दिल्ली से एनआईए की टीम कश्मीर रवाना हुईं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें