नयी दिल्ली, 09 जनवरी, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर समाज का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत आर्थिक नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में नागरिक संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर हलचल मची हुई है। लेकिन सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति में लगी हुई है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि सरकार में अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, “आर्थिक स्थिति बहुत गंभीर है। अगले एक-दो साल में तो और भी नाजुक होने की पूरी गुंजाइश है। निवेश नहीं हो रहा है,नयी फैक्ट्रियां नहीं लगाई जा रही हैं। कृषि में संकट को किसान और खेत मजदूर महसूस कर रहे हैं। राज्यों की वित्तीय स्थिति बहुत बिगड़ी हुई है। इसका एक ही कारण है मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां, मोदी सरकार की गलत आर्थिक प्राथमिकताएं।” श्री रमेश ने सरकार के आंकड़ों के हवाले से कहा कि वर्ष 2019 - 2020 में सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) वृद्धि की दर पांच प्रतिशत होगी। देश का सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के अनुमान के अनुसार जीडीपी वृद्धि की दर 4.5 प्रतिशत होगी। ‘नॉमिनल जीडीपी’ के आधार पर 42 साल के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था इस स्थिति में पहुंची हैं।
गुरुवार, 9 जनवरी 2020
अर्थव्यवस्था बेपटरी, सरकार लगी ध्रुवीकरण में : रमेश
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें