जमशेदपुर : शिक्षा का बड़ा गुण है सीखना : उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

जमशेदपुर : शिक्षा का बड़ा गुण है सीखना : उपायुक्त

प्रमंडल इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2019-20 उद्घाटित
education-make-us-learner-dc
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) नवाचार गतिविधियों को विद्यार्थी जीवन में बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में प्रमंडलीय स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2019-20  का उद्घाटन करते हुए जिला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने कहा कि शिक्षा का सबसे बड़ा गुण सीखना है। रोजमर्रा के जीवन में बढ़ने के लिए नई खोज का अनवरत प्रयास जारी रखना चाहिए। बाल एवं विद्यार्थी काल से ही बच्चे को खुद को अलर्ट रखना चाहिए। पीपुल्स अकादमी उच्च विद्यालय न्यू बाराद्वारी के प्रांगण में आयोजित इस प्रदर्शनी में उन्होंने आह्वान किया कि सीखने के क्रम में सवाल दर सवाल खुद से करते हुए उसका जवाब भी ढूंढना चाहिए। कैसे विज्ञान एवं नवाचार का सहारा लेकर नित्य कामों को सरल एवं सुगम बनाया जा सकता है, इस कोशिश में बाल वैज्ञानिकों के साथ ही उसके मार्गदर्शक शिक्षक की भी बड़ी भूमिका है। विद्यालयों में वैज्ञानिक खोजों एवं उसके क्रमिक सुधार की जानकारी भी दी जानी चाहिए। उन्होंने 239 मॉडल बनाने वाले बाल वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि आपका नाम इस सूची में शामिल हुआ है और ऐसे में वैज्ञानिक ललक अपने अंदर पैदा करनी चाहिए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से कई सवाल भी किए तथा मॉडल के सुधार को लेकर कुछ टिप्स भी दिए।अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार ने किया। इसका संचालन सहायक शिक्षिका श्रीमती आशा चौबे एवं निशिता पाठक ने किया। अतिथियों का स्वागत कस्तूरबा विद्यालय पटमदा की छात्राओं ने आर्मी की धुन पर बैंड बजाकर किया। इस कार्यक्रम में जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार, ए डी पी ओ पंकज कुमार, शुभंकर नस्कर, शिक्षाविद् एस पी सिंह, जादूगोड़ा एटॉमिक एनर्जी विभाग तथा नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेट्री के साइंटिस्ट एवं शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए। इसमें पूर्वी सिंहभूम के 171, पश्चिमी सिंहभूम के 38 एवं सरायकेला खरसावां जिला के 30 प्रदर्श प्रदर्शित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: